कोरोना के बाद अब H5N1 वायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें किन लोगों को है यह बीमारी होने का खतरा

कोरोना के बाद अब H5N1 वायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें किन लोगों को है यह बीमारी होने का खतरा
X
यह एक वायरल इंफेक्शन की तरह ही होता है। जो केवल पक्षियों में ही नहीं बल्कि और भी जानवरों और पक्षियों के लिए खतरनाक है। इस वायरस से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान भी आसानी से इंफेक्टेड हो सकते हैं। वहीं यह वायरस जानलेवा भी होता है।

अभी कोरोना वायरस का खतरा टला भी नही था कि एक और वायरस ने दस्तक देकर चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में देश में बर्ड फ्लू के कई केस सामने आए हैं। जिसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह H5N1 के कारण होता है। वहीं इसके चलते राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह वायरस पक्षियों के साथ साथ इंसानों के लिए भी काफी खतरनाक है।

जानलेवा है ये वायरस

यह एक वायरल इंफेक्शन की तरह ही होता है। जो केवल पक्षियों में ही नहीं बल्कि और भी जानवरों और पक्षियों के लिए खतरनाक है। इस वायरस से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान भी आसानी से इंफेक्टेड हो सकते हैं। वहीं यह वायरस जानलेवा भी होता है।

ये हैं लक्षण

- कफ

- डायरिया

- बुखार

- सांस से जुड़ी दिक्कत

- मांसपेशियों में दर्द

- गले में खराश

- नाक बहना

- बेचैनी

- सिर दर्द

Also Read: ऐश्वर्या राय बच्चन ने मां बनने के बाद खूब खाए थे गोंद के लड्डू, जानें और भी एक्‍ट्रेसेस का ब्रेस्ट फीडिंग एक्सपीरियंस

इन लोगों को होता है यह बीमारी होने का ज्यादा खतरा

आपको बता दें कि H5N1 में लंबे समय तक जिंदा रहने की ताकत होती है। संक्रमित पक्षियों के मल और लार में यह वायरस कम से कम 10 दिन तक जीवित रह सकता है। इस बीमारी के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा मुर्गीपालन से जुड़े लोगों को होता है।

Tags

Next Story