महिलाओं को Periods से पहले क्यों होता है White Discharge, जानें इसके कारण और घरेलू इलाज

महिलाओं को Periods से पहले क्यों होता है White Discharge, जानें इसके कारण और घरेलू इलाज
X
सफेद पानी (White Discharge) शरीर के वजाइना और सर्विक्स में मौजूद ग्लैंड्स एक फ्लूइड बनाती है, जो अक्सर पीरियड्स (Periods) से पहले सफेद पानी (White Discharge) के रूप में शरीर से बाहर निकलता है। आपको बता दें कि सफेद पानी (White Discharge) के जरिए डेड सेल्स और हानिकारक बैक्टीरिया को को शरीर से बाहर निकालकर यूट्रेस और पेल्विस को सुरक्षित बनाने का का काम करता है।

अक्सर महिलाओं को पीरियड्स से पहले सफेद पानी यानि व्हाइट डिस्चार्ज की दिक्कत होने लगती है। वैसे तो महिलाओं में सफेद पानी की समस्या होना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन सफेद पानी (White Discharge) का अत्याधिक स्राव होना किसी रोग या इंफेक्शन होने का संकेत भी देता है। सफेद पानी (White Discharge) शरीर के वजाइना और सर्विक्स में मौजूद ग्लैंड्स एक फ्लूइड बनाती है, जो अक्सर पीरियड्स (Periods) से पहले सफेद पानी (White Discharge) के रूप में शरीर से बाहर निकलता है। आपको बता दें कि सफेद पानी (White Discharge) के जरिए डेड सेल्स और हानिकारक बैक्टीरिया को को शरीर से बाहर निकालकर यूट्रेस और पेल्विस को सुरक्षित बनाने का का काम करता है। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीरियड्स से पहले महिलाओं को सफेद पानी क्यों आता है। इसके साथ ही आपको इसका घरेलू इलाज भी (white discharge before period Causes, symptoms and treatment) बता रहे हैं।

पीरियड्स से पहले सफेद पानी आने के कारण

- बार बार अबॉर्शन की स्थिति

- किसी तरह के संक्रमण के कारण

- प्राइवेट पार्ट की ठीक तरह से सफाई न रखना

- किसी स्थिति में ज्यादा घबराहट होना

- बीमार पुरुष के साथ संबंध बनाना

- शरीर में पोषक तत्वों की कमी

पीरियड्स से पहले सफेद पानी आने के लक्षण

- चक्कर आना

- थकावट महसूस होना

- प्राइवेट पार्ट में इचिंग

- वीकनेस लगना

- कब्ज होना

- सिरदर्द होना

Also Read: Litchi Khane Ke Nuksan: कोरोना महामारी में लीची खाना पड़ सकता है आपको भारी, करता है आपका इम्यून कमजोर

पीरियड्स से पहले सफेद पानी का घरेलू इलाज

- इसके लिए अदरक को 1 लीटर पानी में अच्छी तरह उबालें और आधा रह जाने पर दिन में 2-4 बार सेवन करें। इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।

- मेथी को पानी में उबालकर पिए और कपड़ा भिगोकर प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से पीरियड्स से पहले सफेद पानी आने की परेशानी में आराम मिलता है।

- भुने हुए चनों को पीस कर इसमें थोड़ा सा मीठा मिलाएं, फिर रोजाना इस मिश्रण के 2 चम्मच का दूध और देसी घी में मिलाकर सेवन करने से खाने समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

- फिटकरी को गर्म पानी में डालकर, उस पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करें, इससे हानिकारक इंफेक्शन आदि से राहत मिलेगी। इस उपाय को कम से कम 1 हफ्ते तक लगातार करें।


Tags

Next Story