Women Health: इंडिया में हर तीसरी महिला है इस बीमारी का शिकार, कहीं आपको तो ज्यादा देर खड़े होने में नहीं होती तकलीफ

Women Health: इंडिया में हर तीसरी महिला है इस बीमारी का शिकार, कहीं आपको तो ज्यादा देर खड़े होने में नहीं होती तकलीफ
X
Women Health:आपको यह जानकार हैरानी होगी इंडिया(India) में हर तीसरी महिला (Women)को यह बीमारी होती है। इस बीमारी का शिकार ज्यादातर 20 से 45 साल की महिलाएं होती हैं।

Women Health: अक्सर कुछ औरतों (Women)को पेट के निचले हिस्से, कुल्हों और जांघों में दर्द रहता है। जिसे महिलाएं पीरियड्स(Menstruation Cycle) का दर्द समझकर इग्नोर कर देती हैं। ऐसा करना उनको आगे जाकर भारी पड़ सकता है। यहीं दर्द पीरियड्स के दौरान और ऑफिस में कई घंटों एक ही जगह पर बैठे रहने से बढ़ जाता है, और वहीं अगर दर्द 6 माह से ज्यादा समय तक बना रहे तो यह पेल्विक कंजेशन सिंड्रोम यानी PCS (Pelvic Congestion Syndrome) भी हो सकता है। इसमें महिलाओं को तेज दर्द होता है। वहीं खड़े होने पर ज्यादा दर्द होता है, और लेटने पर इसमें थोड़ी राहत मिलती है।

यह महिलाओं(Women) में होने वाली ऐसी बीमारी है जिसमें पेट मे बहुत ही तेज होता है। जो खड़े होने पर और बढ़ जाता है। इसमें शिराएं (Veins) सामान्य से अधिक खिंच जाती हैं।आपको यह जानकार हैरानी होगी इंडिया (India) में हर तीसरी महिला को यह बीमारी होती है। इस बीमारी का शिकार ज्यादातर 20 से 45 साल की महिलाएं होती हैं।

क्या है PCS का कारण

- बॉडी स्ट्रक्चर और हार्मोंनल गड़बड़ी

- हार्मोंनल चेंज

- वजन बढ़ने

-पेल्विक एरिया की अनैटमी में बदलाव

PCS के लक्षण

- पेट के निचले हिस्‍से में भारीपन

- पेट के निचले हिस्से में मरोड़ और दर्द

- यूरीन पास करते समय दर्द होना

- ज्यादा देर खड़े और बैठने में दर्द

Also Read: Lemon Water Side Effect: गर्मियों में नींबू पानी पीने से पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान

क्या है इसका इलाज

इस परेशानी से बचने के लिए नॉन सर्जिकल प्रकिया का भी सहारा लिया जा सकता है। यह PCS का एक मिनिमली इनवेसिव ट्रीटमेंट है, जिसमें खराब नसों को बंद कर दिया जाता है, ताकि उनमें रक्त जमा न हो।

Tags

Next Story