Malaria Vaccine: WHO ने मलेरिया की दूसरी वैक्सीन को दी मंजूरी, जानें भारत से क्या है कनेक्शन

Malaria Vaccine: भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मलेरिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण बच्चों से लेकर बड़ों तक की जान चली जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की ओर से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। डब्ल्यूएचओ ने बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए नई वैक्सीन (new malaria vaccine) को मंजूरी दी है। इस नई वैक्सीन का नाम R21/Matrix-M है। इससे पहले साल 2021 में मलेरिया के लिए RTS, S/AS01 की वैक्सीन आई थी। इस नई वैक्सीन को ब्रिटेन (Britain) की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (oxford university) की ओर से तैयार की गई है। दरअसल, खास बात यह है कि R21/मैट्रिक्स-एम वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने तैयार किया है। इस वैक्सीन को पहले घाना, नाइजीरिया और बुर्किना फासो में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई थी।
मलेरिया से लड़ने के लिए भारत के पास एक और प्रभावी टीका
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मलेरिया नीति सलाहकार समूह (Malaria Policy Advisory Group-MPAG) और 25 से 29 सितंबर के बीच हुई बैठक में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने इसे हरी झंडी दिखा दी। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने बच्चों में मलेरिया के खतरे को कम करते हुए इस वैक्सीन को मंजूरी दी। उन्होंने इस वैक्सीन को लेकर लोगों में व्यापक जागरुकता फैलाने का आह्वान किया।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने साझा की जानकारी
बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेबियस की ओर से कहा गया कि मैं मलेरिया रिसर्चर के रूप में सपना देखता था कि हमारे पास कब मलेरिया के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी टीका कब होगा। RTS,S vaccine पहले की मांग की अपूर्ति से कहीं ज्यादा अधिक है। लेकिन, ये दूसरा टीका बच्चों को मलेरिया से बचाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें:- Fatigue In Women: इन कारणों से महिलाओं में रहती हैं ज्यादा थकान
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS