Dandruff Home Remedies: इन घरेलू नुस्खों से भगाएं डैंड्रफ, बाल भी होंगे मजबूत और घने

Dandruff Home Remedies: मौसम सर्दियों का हो या फिर गर्मी का सिर में डैंड्रफ होना आम बात हो गई हैं। ऐसा कई बार इसलिए भी होता है कि क्योंकि गलत चीजों का सेवन करने से आप फंगल इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं। अगर आपते सिर में डैंड्रफ की समस्या है, तो हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आपके सिर से डैंड्रफ गायब हो जाएगा और बाल भी लंबे और मजबूत बने रहेंगे।
एक्सपर्ट्स की मानें तो सिर में डैंड्रफ होना स्किन की खुजलीदार, सफेद परतें हैं, जिससे अक्सर सभी लोगों को असुविधा होती हैं। दुनिया में करीब 50 प्रतिशत लोग अपनी जिंदगी में डैंड्रफ का अनुभव करते हैं। डैंड्रफ होने के वैसे कई कारण होते हैं। सिर में डैंड्रफ होने के कारण कई बार हमें लोगों के सामने शर्मिंदगी होती हैं। अगर आप भी इससे परेशान रहते हैं, तो आज ही इन घरेलू उपाय को करने से डैंड्रफस छूमंतर हो जाएगी।
एलोवेरा का करें सेवन
एलोवेरा का सेवन करने से बालों के गिरने की समस्या दूर होती हैं। यह कई बीमारियों के लिए रामबाण माना जाता है। साथ ही,एलोवेरा डैंड्रफ कम करने में भी मदद करता है। इसकी सहायता से जलन, सोरायसिस और दाग-धब्बों जैसी स्किन की समस्याओं का इलाज करने में मदद मिलती है। इसमेें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण रूसी से बचाने में मददगार है।
सेब का सिरका
ऐसा माना जाता है कि रोजाना सुबह हमें सेब का सेवन करना चाहिए। इससे हमारी सेहत चुस्त-दुरस्त रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेब का सिरका डैंड्रफ को दूर भगाने में मददगार हो सकता है। सेब का सिरका स्किन के PH को कंट्रोल कर फंगस के विकास को करता है और रूसी को कम करता है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल लगाना स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। इसको लगाने से कई तरह की एलर्जी दूर होती है। साथ ही बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में काफी मददगार हैं। लेकिन, रूसी के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल एक घरेलू उपचार है। नारियल का तेल किसी तरह की जलन, जलने पर भी प्रयोग किया जाता है।
टी ट्री ऑयल
मुंहासे और सोरायसिस जैसी स्किन की समस्याओं के लिए टी ट्री तेल का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते है और स्कैल्प को साफ करता है।
बेकिंग सोडा
डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए बेकिंग सोडा काफी मददगार होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेकिंग सोडा डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्केलिंग और खुजली को कम करने में मददगार साबित हुआ है। इसमें एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो डैंड्रफ के इलाज में फायदेमंद हो सकते हैं।
ये भी पढ़े:- Tests During Pregnancy : प्रेगनेंसी के 3 महीनों में जरूर कराने होते हैं ये टेस्ट
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS