Heart Attack के लक्षण महिला और पुरुष में होते हैं अलग, जानें कैसे?

Heart Attack के लक्षण महिला और पुरुष में होते हैं अलग, जानें कैसे?
X
कई सारे लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक के लक्षण महिला व पुरुष में एक समान होते है। लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसा नहीं है। क्योंकि महिला व पुरुष इसके लक्षण एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है।

Symptoms of Heart Attack in Male and Female: इन दिनों हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है। इस समस्या को लेकर डॉक्टर भी हैरान है। हार्ट अटैक अचानक से किसी भी समय आ सकता है लेकिन आपका शरीर हार्ट अटैक आने से पहले कई तरह के संकेत देता है। तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या महिला और पुरुष में हार्ट अटैक के एक जैसै लक्षण दिखते हैं या अलग होते है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि महिला और पुरुषों दोनों में हार्ट अटैक के लक्षण एक-दूसरे काफी अलग होते हैं। इसलिए कभी भी हार्ट अटैक के लक्षणों को देखकर कन्फ्यूज न हो। आइए जानते है कि हार्ट अटैक पड़ने पर महिला और पुरुष में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।

क्या वाकई महिला और पुरुष की दिल की बनावट एक दूसरे से अलग होती है?

महिलाओं के फेफड़ों, दिमाग और मांसपेशियों से लेकर हर एक अंग की बनावट पुरुषों से अलग होती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि महिला और पुरुष के दिल की बनावट और उसके कार्य करने के तरीके में भी काफी हद तक फर्क होता है। महिला का दिल आकार में छोटा होता है और ब्लड वैसेल्स संकरा होते है। वहीं पुरुषों का दिल आकार में बड़ा और ब्लड वेसेल्स भी बड़े होते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में दिल की बीमारी अलग तरीके से हो सकती है।

कब आता है हार्ट अटैक

हार्ट अटैक पड़ने की संभावना तब बनती है जब कोलेस्ट्रॉल प्लाक आर्टरीज की दीवारों के अंदर जमने लगता है। कोलेस्ट्रॉल के जमने से ब्लड वेसेल्स को काफी नुकसान होता है। वहीं पुरुषों में आमतौर पर हार्ट अटैक तब पड़ता है जब ब्लड पहुंचाने वाली सबसे बड़ी धमनियों पर प्लॉक जमा हो जाता है जो ब्लड के फ्लो को बाधित करता है। वहीं दूसरी ओर, महिलाओं की सबसे छोटी ब्लड वैसेल्स में यह प्लॉक जमा होता है। इसलिए औरतों और पुरुषों में हार्ट अटैक आने का तरीका अलग-अलग होता है।

पुरुषों में हार्ट अटैक आने के लक्षण

-अचानक से ज्यादा पसीना आना

-सीने में दर्द होना

-गले और जबड़े में दर्द होना

-सांस लेने में कठिनाई होना

-सीने में जलन और घबराहट होना

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण

-खट्टा डंकार

-स्ट्रेस और चिंता

-जी मिचलाना

-अपच

-सांस फूलना-जल्दी थक जाना

-चक्कर आना

-नींद न आना

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए आप विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

Also Read: क्या Migraine की वजह से बढ़ सकता है Heart Attack का खतरा? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Tags

Next Story