Angioplasty: जानिए क्या है एंजियोप्लास्टी, जिससे बची पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की जान

Angioplasty: जानिए क्या है एंजियोप्लास्टी, जिससे बची पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की जान
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की हार्ट अटैक आने के बाद एंजियोप्लास्टी से जान बची है। पढ़िये क्या होती है एंजियोप्लास्टी और इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स...

Heart Attack Angioplasty Surgery: हमारी बिजी जिंदगी और बिगड़ते लाइफस्टाइल ने शरीर को अंदर से खोखला करना शुरू कर दिया है। बिगड़ते खान-पान के चलते आजकल लोग तेजी से हार्ट की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी हाल में हार्ट अटैक से गुजरना पड़ा था। अपनी फिटनेस का अच्छी तरह ध्यान रखने वाली सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आने की बात से लोगों में भय और भी ज्यादा बढ़ गया है। आमतौर पर माना जाता है कि 50 से पहले महिलाओं में दिल से संबंधित जटिलताएं बहुत कम ही होती हैं, लेकिन एस्ट्रोजन लेवल में कमी आने के बाद यह खतरा महिला और पुरुष में एक समान हो जाता है। बता दें कि दिल की गंभीर बीमारी में मरीज को एंजियोप्लास्टी सर्जरी करानी पड़ती है।

जानिए क्या है एंजियोप्लास्टी

टेक्नोलॉजी का जिस तरह से विकास हो रहा है, वैसे-वैसे हेल्थ सेक्टर भी आगे बढ़ रहा है। ऐसे में वक्त के साथ एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया भी काफी आसान हो गई है। हालांकि एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज को खासी सावधानी बरतनी चाहिए। मरीज को जल्दी और सही तरीके से रिकवर करने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

एंजियोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रोसेस है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली कोरोनरी आर्टरीज को खोला जाता है। दरअसल, जब खून की आर्टरीज संकुचित हो जाती हैं, तो सीने में दर्द या हार्ट अटैक की स्थिति पैदा होती है। इसी को ठीक करने के लिए हार्ट की एंजियोप्लास्टी की जाती है। एंजियोप्लास्टी को परकुटेनियस ट्रांसलुमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी या बैलून एंजियोप्लास्टी भी कहा जाता है।

इन बातों का खास ख्याल रखें

- एंजियोप्लास्टी सर्जरी के बाद अगर हार्ट पेशेंट का सही तरीके से ध्यान न रखा जाए, तो उनमें कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। बीपी बढ़ना, सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी, खाने का न पचना आदि ये समस्याएं हैं। इन्हीं से बचने के लिए इंसान को कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती हैं।

- एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज के खानपान का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। उन्हें अपनी डाइट में सोडियम, कोलेस्ट्रॉल ट्रांस-फैट, सैचुरेटेड फैट्स जैसी चीजों को खाने से बचना चाहिए। पेशेंट को कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो अचानक सिर दर्द होने की समस्या हो सकती है।

- एंजियोप्लास्टी और स्टेंट के बाद हार्ट पेशेंट को समय पर दवाइयां लेनी चाहिए। कई लोग कहते हैं कि एंजियोप्लास्टी के बाद दवाओं की जरूरत नहीं होती है, लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

- हार्ट में स्टेंट डलने का बाद शराब या स्मोकिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। बता दें कि शराब पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हार्टबीट कंट्रोल में नहीं रहती है। इससे मसल्स से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। वहीं, स्मोकिंग से स्टेंट आर्ट्रीज की लाइनिंग डैमेज होती है और फैट बिल्ड हो सकता है।

- हार्ट अटैक आने का बहुत बड़ा कारण तनाव है। ऐसे में जब हार्ट में स्टेंट डाला जाता है, तो तनाव से बचना चाहिए। तनाव में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। स्टेंट के बाद डॉक्टर के पास रेगुलर चेकअप के लिए जाना चाहिए।

Tags

Next Story