October Travel: अगर आप भी हैं नेचर लवर, तो एक बार जरूर करें हिमाचल के सेथन गांव की सैर

October Travel: : हिमाचल प्रदेश खूबसूरत वादियों की बीच बसा हुआ है। नेचर लवर्स और एडवेंचर लवर्स के लिए यह शहर किसी जन्नत से कम नहीं है। अगर आप हिमाचल प्रदेश को एक्सप्लोर करने का प्लान कर रहे हैं, तो मनाली से 12 किलोमीटर दूर सेथन गांव जरूर विजिट करें। यह गांव समुद्र तल से 27,00 मीटर ऊंचाई पर बसा है। सर्दियों के मौसम में यहां पर बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है। ऐसे में अक्टूबर मंथ यहां घूमने का परफेक्ट समय है।
एक्टिविटी का उठाए मजा
शिमला, मनाली, स्पीति जैसी जगहों की खूबसूरती को पीछे छोड़ने वाला सेथन गांव हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इस जगह को आप ऑफबीट डेस्टिनेशन कह सकते हैं क्योंकि इस जगह से अंजान होने के कारण इसे ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया है, जिसकी वजह से यहां की खूबसूरती आज भी बरकरार है। अगर आप एडवेंचर जैसे कैंपिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग के शौकीन है, तो यह गांव आपके लिए बेहद ही परफेक्ट है। यहां पर आपको इग्लू हाउस भी देखने को मिलेगा। अगर आप इग्लू हाउस को देखना चाहते हैं तो यहां जाने का परफेक्ट महीना जनवरी से फरवरी के बीच में होता है क्योंकि इस समय यहां पर बर्फ पड़ती है।
सेथन विलेज घूमने का सही समय
पहाड़ों पर घूमने का सही समय गर्मियों और पतझड़ का मौसम है। इन जगहों पर गर्मी के मौसम में बिना किसी परवाह के आसानी से घूमा जा सकता है। इसके साथ ही पतझड़ के मौसम में यहां की खूबसूरती अलग होती है। ऐसे में सेथन घूमने का परफेक्ट महीना अक्टूबर, लेकिन अगर आप विंटर ट्रेकिंग को एंज्वाय करना चाहते हैं तो फिर जनवरी से लेकर मार्च के बीच प्लानिंग कर सकते हैं। जून से लेकर अक्टूबर तक यह जगह हाइकिंग और कैंपिंग के लिए बैस्ट है।
सेथन गांव कैसे पहुंचे
अगर आप प्लेन के जरिए यहां जाने का विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट आना होगा। एयरपोर्ट से सेथन तक के लिए टैक्सी और बस आराम से मिल जाती हैं।
अगर आप सेथन घूमने का प्लान ट्रेन से कर रहे हैं, तो यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से सेथन गांव जाने के लिए आसानी से बस या टैक्सी मिल जाती है।
Also Read: Travel Destination: हिमाचल के खीरगंगा जाने का कर रहे प्लान, तो जरूर करें ये मजेदार चीजें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS