HIV AIDS Symptoms: अगर शरीर में दिख रहे हैं ये संकेत तो हो सकता है एड्स

HIV AIDS Symptoms
एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता है। बता दें कि एचआईवी/एड्स ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस के कारण होता है। एचआईवी/एड्स के कारण व्यक्ति के शरीर में संक्रमण से लड़ने की ताकत कम हो जाती है।
शरीर में किसी बीमारी से कुछ बदलाव होते हैं। ऐसे में बीमारी के पहले शरीर कई तरह के संकेत देते हैं। बता दें कि एचआईवी/एड्स छुआछूत बीमारी नहीं है। आज की इस रिपोर्ट में हम एचआईवी/एड्स के कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं। इस बात पर गौर करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
एचआईवी एड्स के लक्षण
एचआईवी/एड्स के प्रारंभिक लक्षणों में से एक फीवर है। शुरूआत एचआईवी/एड्स वाले मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं। एचआईवी/एड्स के संक्रमण होने के 2-6 हफ्तों बाद ये लक्षण नजर आते हैं।
सालों तक लक्षण नहीं दिखते एचआईवी एड्स के लक्षण
एचआईवी/एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिसका संक्रमण होने पर कई सालों तक कोई लक्षण नजर नहीं आते। एचआईवी/एड्स से संक्रमित 80 प्रतिशत लोगों में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
एचआईवी एड्स के सामान्य लक्षण
एचआईवी/एड्स के सामान्य लक्षणों में कई चीजें शामिल है। इनमें प्रमुख रूप से बुखार होना, गले में खराश और शरीर पर चकत्ते पड़ना। इन सबके अलावा थकान होना, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, ग्रंथियों में सूजन आदि समस्याएं होती हैं।
एचआईवी एड्स के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से करें संपर्क
एचआईवी/एड्स के ऊपर बताए गए लक्षण काफी हैं। अगर किसी व्यक्ति को कई हफ्तों तक ये समस्या नजर आती है, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
एचआईवी एड्स के लक्षण दिखने पर होती हैं ये समस्याएं
इन समस्याओं के लंबे समय के रहने के कारण वजन घटना, दस्त, रात को पसीना आना, त्वचा की समस्या, बार-बार संक्रमण होना जैसी दिक्कतें लगातार होती हैं और ऐसे में डॉक्टर से चेक अप कराने में देर न करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes| Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS