Holi 2023: रंगों से होने वाली एलर्जी से हैं परेशान तो फॉलो करें ये बेहतरीन घरेलू नुस्खे, मिलेगी जल्द राहत

Holi Skin Care For Allergy: होली में मजाक, मस्ती और ढेर सारा टेस्टी-टेस्टी खाना खाने को मिलता है। साल 2023 में होली का यह पावन त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन लोगों में होली का खुमार अभी से देखा जा रहा है। होली को लेकर लोगों ने प्लांनिंग अभी से शुरू कर दी है। वह पार्टी का आयोजन करने के लिए तैयारियां और खरीददारी कर रहे हैं। हालांकि होली में सबसे जरुरी गुलाल होता है, जो आजकल के समय में केमिकल युक्त मिल रहे हैं।
इन नकली रंगों की वजह से बहुत से लोगों को एलर्जी समेत कई अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सिंथेटिक रंगों के कारण स्किन पर रैश, जलन, खुजली आदि समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप भी होली से स्किन को बचाने की कोशिशों में जुट जाते हैं, तो घबराइए नहीं इस साल आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको इन केमिकल वाले रंगों से बचने के लिए बहुत ही अच्छी ट्रिक्स बताएंगे।
रंगों से होने वाली एलर्जी से ऐसे करें बचाव:-
- दही का इस्तेमाल
अगर आप स्किन को एलर्जी से बचाना चाहते हैं, तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को जरुरी पोषण प्रदान करता है। साथ ही, यह आपको एलर्जी से बचने में भी मदद करता है। आप दही में बेसन, पिसा दाल पाउडर भी यूज कर सकते हैं। अगर स्किन पर जलन महसूस हो तो आप होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगा सकते हैं।
- घी लगाएं
होली खेलते वक्त अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की कोई परेशानी महसूस हो या फिर जलन महसूस होने लगे तो आप तुरंत उस जगह को साफ पानी से धो लें। इसके बाद त्वचा पर घी लगाकर मालिश करें।
- नारियल का तेल अच्छा ऑप्शन
कई लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है और हर चीज पर रिएक्ट करने लगती है। अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है, तो आप होली खेलने से पहले बॉडी पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। इससे केमिकल वाले रंगों का बुरा प्रभाव आपकी स्किन पर कम पड़ेगा और एलर्जी का खतरा भी कम होगा।
- बेसन स्किन के लिए बहुत विकल्प
होली खेलने के बाद आप पानी और बेसन के घोल की मदद से स्किन के रंगों को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आप पहले स्किन को धो लें और फिर क्रीम की तरह इस घोल को पूरे बॉडी पर लगाएं। इसके लिए आप एक कटोरी में 4 चम्मच बेसन, एक चम्मद हल्दी, पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप इसमें नारियल का तेल भी मिला सकते हैं।
- एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत ही बेहतरीन
एलोवेरा जेल होली के अलावा भी रोजमर्रा की जिंदगी में भी इस्तेमाल होता है। ये हर तरह की स्किन एलर्जी से हमें बचाता है। एलोवेरा में एंटी एलर्जी, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को संक्रमण आदि से बचाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS