Skincare Tips: होली के रंग हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, शरीर पर बिल्कुल नहीं बचेगा रंग का निशान

Skincare Tips: होली के रंग हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, शरीर पर बिल्कुल नहीं बचेगा रंग का निशान
X
Holi 2023: शरीर से रंगों को हटाने के लिए पहले से तैयारियां करना बहुत जरूरी है।

How To Remove Holi Colors: होली की मौज-मस्‍ती के बाद जब शरीर पर लगे रंगों की सफाई की बात आती है तो अक्‍सर या तो लोग इन पक्‍के रंगों को साफ करने के चक्‍कर में त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचता है या फिर ये रंग इतने पक्के होते हैं की कई दिनों तक साफ ही नहीं होते। जिस वजह से होली के बाद स्‍कूल कॉलेज या ऑफिस जाना बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं लगता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप पहले से ही कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे होली के बाद आपको किस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप होली के रंगों को छुड़ाने के लिए किन टिप्‍स को फॉलो करेंगे।

होली से पहले ये तैयारियां जरूर करें

  • अपने बालों को कैमिकल से बचाने के लिए आप पहले ही हेयर ऑयल लगा लें।
  • स्किन पर भी आप कोकोनट ऑयल अच्छी तरह से रगड़-रगड़ कर लगा सकते हैं।
  • नाखूनों पर आप किसी भी नेल पेंट को लगा लें, पुरुष भी ट्रांसपेरेंट पेंट लगा सकते हैं।
  • ऐसा करने से रंग बालों, स्किन और नेल्‍स पर चिपका नहीं रहेगा और सफाई करने में आसानी होगी।
  • आप होली खेलते समय सिर पर हैट या कैप लगाकर खेल सकते हैं, जिससे कम से कम गुलाल बालों में ना जाए।

होली खेलने के बाद इस तरह करें सफाई

गेहूं के आटे और तेल से करें सफाई

अगर आपकी स्किन साबुन लगाने से ड्राई हो जाती है तो आप एक कटोरी में आटा लें और इसमे थोड़ा सा तेल डालकर पूरी बॉडी पर लगाएं। बाद में इसे रगड़-रगड़कर निकालें, ऐसा करने से रंग आसानी से निकल जाएंगे।

उबटन लगाएं

रंगों को हटाने के लिए उबटन काम की चीज होती है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी, आटा और सरसों का तेल मिलाएं और इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं। फिर धीरे-धीरे स्‍क्रब करें और होली के रंग उतर जाएंगे।

मुल्‍तानी मिट्टी और दूध से करें सफाई

इसके लिए आप एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें और उसमें कच्‍चा दूध और पानी से पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और शरीर पर लगाएं, इसके बाद रगड़ते हुए शरीर को धो लें। ये स्किन की सफाई के साथ त्वचा को नरिश भी करेगा।

नाखूनों की अच्छे से करें सफाई

नाखूनों को साबुन से साफ करें और एक मग में पानी भरें। इसमें 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और 1 नींबू के रस को निचोड़ें, इसमें 5 मिनट के लिए हाथ को डुबोकर रखें। फिर ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ करें, फिर क्रीम लगा लें। रंग साफ हो जाएगा।

Tags

Next Story