Holi 2023: होली खेलने के बाद नहीं होगा रंग छुड़ाने का झंझट, बस अपनाएं ये घरेलू उपाय

होली का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे मुस्कान झलकने लगती है, लेकिन होली की हुडदंग और मौज-मस्ती के बाद जब चेहरे पर लगे रंगों को साफ करने के चक्कर में त्वचा को नुकसान पहुंचा लेते हैं या फिर कई दिनों तक चेहरे से रंग नहीं जाता। जिसके बाद लोगों को स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाते समय थोड़ी सी शर्म आने लगती है। लेकिन, हम आपको आज कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप चेहरे पर लगे रंग को आसानी से छुड़ा सकते हैं।
पहले से रहे तैयार, तभी होगी होली मजेदार
• अपने बालों को केमिकल से बचाने के लिए पहले ही हेयर ऑयल लगाएं
• स्किन पर किसी भी तरह का तेल पहले से लगाएं
• अपने नाखूनों पर किसी भी नेल पेंट को पहले से लगाएं
• ऐसा करने से आपके बालों, स्किन और नेल्स पर रंग नहीं चिपकेगा और सफाई में आसानी होगी
• होली खेलते समय सिर को ढककर रखें, जिससे कम से कम गुलाल आपके बालों में पड़े
रंग की चुटकियों में ऐसे करें सफाई
यदि आपकी स्किन साबुन लगाने से ड्राई हो जाती है तो आप एक कटोरी में आटा लें और इसमें थोड़ा सा तेल लगाकर पूरे बॉडी पर इसका लेप लगा लें। इससे आपका रंग आसानी से हट जाएगा।
उबटन का प्रयोग करें
उबटन बनाने के लिए आपको एक कटोरी में बेसन, हल्दी, आटा और सरसों का तेल डाल कर इसका लेप बना लें और इसे स्किन पर लगाएं। इस से भी आपका रंग आसानी से हट जाएगा
ऐसे करे नाखूनों की सफाई
नाखूनों की सफाई के लिए आप एक बाल्टी में थोड़ा पानी डाले फिर उसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा फिर उसमें 5 मिनट के लिए हाथ और पैरों को डुबोकर रखें। इसके बाद ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ करें और फिर क्रीम लगाए।
ऐसे करें बालों की सफाई
आपके बालों के लिए दही और बेसन का घोल, काफी लाभदायक हो सकता है इसका घोल बना कर 2-3 बार अच्छे से धो लें। यह आपके बालों को सॉफ्ट और रंगों को आसानी से निकालने में मदद करेगा। फिर शैंपू और कंडीशनर कर बालों को धो लें।
नहाने के तुरंत बाद लोशन स्किन या रिच क्रीम जरूर लगाएं। यदि इसके बाद भी रंग न हटे तो कॉटन या मुलायम कपड़े से रगड़कर साफ कर लें।
(Disclaimer: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं के पर आधारित दी गई है इनकी पुष्टि haribhoomi नहीं करता है। यदि आपको किसी भी बात को लेकर जानकारी चाहिए तो इस संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS