Teeth Care Tips: दांतों के पीलेपन को दूर भगाने के लिए घर पर बनाएं पाउडर, चुटकियों में करेगा साफ

Teeth Care Tips: मानव जीवन किसी न किसी परेशानियों से हमेशा ग्रसित रहता है। कभी बीमारियों से तो कभी अपने स्किन प्रॉब्लम को लेकर। इसके साथ ही इंसान दांत संबंधी दिक्कतों से भी परेशान रहता है, जैसे दांत दर्द, कीड़ें लगना, दांत गिरना, दांतों में पीलापन, मुंह से बदबू आना आदि। मनुष्य दर्द से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में उपलब्ध दवाओं का सेवन कर लेता है। लेकिन, अगर दांत पीले हैं और मुंह से बदबू आती है, तो इंसान को हंसने, बोलने से पहले भी बार-बार सोचना पड़ता है। कई बार तो इंसान शांत ही रह जाता है। अगर उसे बोलना पड़ा तो शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। अगर आपके साथ हो रही है ये दिक्कत तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप भी सबके सामने खुल के बोल और हंस सकते हैं। बस अपनाएं ये घरेलू उपाय...
दांत के पीले पड़ने का कारण खाना खाने के बाद कुल्ला न करना, सही से ब्रश न करना है, जिसकी वजह से दांत के ऊपर पीले रंग की परत जम जाती है, जिसे प्लेक कहा जाता है। धीरे-धीरे यह परत मजबूत होकर टर्टर का रूप ले लेते हैं। इसके साथ ही दांत के मसूड़ों के नीचे पहुंच कर दांतों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है। जानिए इसे खत्म करने का सस्ता इलाज...
पीलापन,बदबू को चुटकियों में भगाएं दूर
अग आपको दांतों में पीलापन और साथ ही मुंह से बदबू आती है, तो आप इस पाउडर को बनाकर इसका इस्तेमाल करें। यह पाउडर आपकी परेशानियों का जादुई इलाज है।
पाउडर बनाने की सामग्री
रॉक सॉल्ट यानी सेंधा नमक - 1 टेबल स्पून
लौंग का पाउडर- 1 टेबल स्पून
दालचीनी पाउडर- 1 टेबल स्पून
मुलेठी पाउडर- 1 टेबल स्पून
नीम की पत्तियां ( सूखे हुए)
पुदीने के पत्ते ( सूखे हुए)
बनाने का तरीका
अगर आपके के पास बताई गई सामग्री है, तो इन्हें सबसे पहले मिक्सर में डालकर इनका पाउडर बना लें। पाउडर बनाने के बाद सारे पाउडर को एक साथ मिक्स करके मिक्स पाउडर बना लें। उसके बाद इस पाउडर को ऐसे बॉक्स में रखें, जो एयर टाइट हो। रोज इस पाउडर को लेकर ब्रश से अपने दांतों पर मलें। नियमित रूप से करने पर एक हफ्ते के अंदर आपके दांतों का रंग बदल जाएगा।
पाउडर में उपयोग होने वाला नमक यानी सेंधा नमक आपके दांतों को चमकाने में मदद करता है। इसके साथ ही नीम, मुलेठी मसूड़ों को मजबूत बनाकर उन्हें झनझनाहट, ठंडा-गर्म की समस्या से दूर करते हैं।
Also Read: रक्षाबंधन के त्योहार पर चमकेगा चेहरा, अपनाएं ये फेशियल टिप्स
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS