Remedies for Toothache: क्या आप भी जूझ रहे दांत के दर्द से, राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Remedies for Toothache: दांतों में दर्द की समस्या अक्सर हम सभी को हो ही जाती हैं। कई बार दांतों में दर्द की समस्या भयानक रूप ले लेती है। इस दर्द की वजह से पूरे दिन की दिनचर्या खराब होने के साथ-साथ रात में सोने में भी दिक्कत हो सकती है। यदि दांत में हल्का भी दर्द हो, तो इसका भी तुरंत इलाज व उपचार करना चाहिए क्योंकि बाद में शायद यह और भयानक रूप भी ले सकता है। आइये कुछ घरेलू नुस्खे जान लिजिए, जो दांत दर्द से राहत दिला सकते हैं।
दांतों के दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खे (Home Remedies To Get Relief From Toothache)
नमक और हल्दी (Salt And Turmeric)
आधा चम्मच नमक और एक चम्मच हल्दी पाउडर को छोटी कटोरी में पानी में मिलाकर अच्छा सा एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से दर्द कर रहे दांत पर लगाएं और अच्छी तरह मल लें। इससे दांतों का दर्द दूर हो सकता है।
नमक एवं लौंग (Salt And Cloves)
सबसे पहले कुछ लौंग को अच्छी तरह पीसकर उसका पॉउडर बना लें, फिर इस पीसी हुई लौंग में नमक मिला कर मिक्स कर दें। इस नुस्खे को रात में सोने से पहले दर्द कर रहे दांतों के बीच दबाकर सो जाएं। सुबह जब आप जागेंगे तो पाएंगे कि दर्द पूरी तरह से खत्म हो गया है।
प्याज (Onion)
प्याज तो हम सब के किचन में मिल ही जाएगी क्योंकि इसके बिना सब्जी अधूरी ही होती है। लेकिन यह कई घरेलू नुस्खों में भी काम आती है। प्याज को काटकर इसके टुकड़े दर्द कर रहे दांतों के बीच दबाने से दर्द कम हो जाता है।
नींबू (Lemon)
दांतों में नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरियाज के लिए नींबू का रस बहुत कारगर है। आप दांतों की समस्या दूर करने के लिए एक ग्लास गुनगुना पानी में नींबू का रस निचोड़ लें और इस पानी से गरारे करें तो दांतों में दर्द से छुटकारा मिल सकता है।
नीम की पत्तियां (Neem Leaves)
नीम की पत्तियां बहुत से नुस्खों में काम आती हैं, दांतो के दर्द के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तों को पीसें और उसका रस निकाल लें। फिर इस रस के गरारे करें। ऐसा करने से दांतों में दर्द पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे, जिससे दांतों के दर्द में राहत मिल सकती है।
Also Read : दूर हो जाएगी लूज मोशन की समस्या, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS