Tips For Pink Lips: काले और सूखे होठों को नैचुरली बनाएं गुलाबी और सॉफ्ट, फॉलो करें ये असरदार घरेलू उपाय

Lip Care Tips: आजकल की प्रदूषण भरी हवा और बिगड़ते लाइफस्टाइल का असर हमारे शरीर पर नजर आता है, हमारी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। होठ काले पड़ जाते हैं, सुख जाते हैं और फटने लगते हैं। ऐसे में हर कोई अपने होठों के इस कालेपन, सुखना और फटने से निजाद पाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी होठों पर पिगमेंटेशन भी हो जाती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि होठों की त्वचा पतली होती है और चेहरे पर सबसे सेंसिटिव स्किन भी होती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि होठों की सुरक्षा के लिए डेली स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाए और उन्हें बिना मेकअप के भी कोमल, गुलाबी और नेचुरल बनाए रखें। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बिना महंगे प्रोडक्ट्स के नेचुरल चीजों से अपने होठों को गुलाबी कैसे किया (Tips For Naturally Soft And Pink Lips) जाता है।
नैचुरली गुलाबी होंठों के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार
1. गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
गुलाब नैचुरली होठों को मुलायम बनाने और नरिशमेंट देने के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें नेचुरल मॉइस्चराइजर होता है। दूध के साथ मिलाने पर वे होठों से कालेपन और पिगमेंटेशन को कम करता है। इसे लगाने का आसान तरीका यह है कि फूल की 5 से 6 पंखुड़ियां रात भर दूध में भिगो दें और सुबह उन्हें मैश करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने होठों पर धीरे से लगाएं और हर सुबह इस प्रक्रिया को दोहराएं।
2. चुकंदर का रस
चुकंदर के रस में नेचुरल लाल या गुलाबी रंग होते हैं, आप होठों पर चुकंदर के स्लाइस या चुकंदर के रस को शहद के साथ लगा सकते हैं। होठों को नेचुरल रंग देने के साथ-साथ चुकंदर एक नेचुरल एक्सफोलिएटर भी है जो होठों से डेड स्किन सेल्स को हटा सकता है और पिगमेंटेड होठों को हल्का कर सकता है।
3. चीनी और नींबू
नींबू को नेचुरल ब्लीचिंग गुणों के लिए जाना जाता है, वहीं चीनी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो आपको डेड सेल्स से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। दो चीजों का एक साथ इस्तेमाल करने से होंठ नेचुरल दिखने लगेंगे। लेकिन अगर आपके होंठ फटे हैं तो आपको नींबू का उपयोग करने में सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इसके अम्लीय गुणों के कारण यह जलन पैदा कर सकता है।
4. पुदीने के पत्ते और नींबू
पुदीना सुस्त, सूखे होंठों को वापस जीवित कर सकता है और लिप पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी जाना जाता है। इनमें हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो होंठों के प्राकृतिक रंग को वापस पाने के लिए होंठों को मॉइस्चराइज़ करते हैं। 5 से 6 पुदीने के पत्तों को मसलकर उसमें आधा नींबू निचोड़ें। कंसिस्टेंसी के लिए आप पेस्ट में शहद मिला सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS