Waxing Side Effects: वैक्सिंग के बाद स्किन पर होने वाली समस्याओं से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Waxing Side Effect on Skin: शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी वैक्सिंग कराते हैं। वैक्सिंग कराने से जहां अनचाहे बाल शरीर से हट जाते हैं, वहीं त्वचा भी मुलायम हो जाती है। हालांकि वैक्सिंग कराने के बाद कई लोगों की स्किन पर इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने पर विवश हो जाते हैं। अगर आप भी वैक्सिंग कराने के बाद इन साइड इफेक्ट से जूझते हैं, तो आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से पूरी तरह निजात पा लेंगे।
वैक्सिंग के साइड इफेक्ट होने के पीछे के कारण
शरीर के हिस्से के अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्स का सहारा लिया जाता है। बॉडी पार्ट से बालों के हटाने के लिए की जाने वाली वैक्सिंग एक पेनफुल प्रोसेस है, जिसमें बालों को जड़ों से खींचा जाता है। इस प्रक्रिया में कई बार तो त्वचा से खून भी निकलने लगता है। विशेषकर महिलाओं में वैक्सिंग के बाद त्वचा पर रैशेज, दाने, सूजन के साथ तेजी खुजली की भी दिक्कत होने लगती है। कई बार तो ये दिक्कतें इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इससे घाव भी बन जाते हैं। अगर आपको वैक्स कराने के बाद इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो अपनाएं घरेलू नुस्खे...
वैक्सिंग के बाद साबुन का प्रयोग न करें
जब कभी भी आप वैक्सिंग कराएं, तो उसके तुरंत बाद स्किन पर साबून का यूज न करें। इस बात का ध्यान आपको थ्रेडिंग के बाद भी रखना है। साबुन केमिकल और नेचुरल प्रोडक्ट दोनों को मिक्स करके बनाया जाता है, जिसके कारण इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा पर रैशेज या दाने की समस्या को उत्पन्न कर सकता है।
एलोवेरा जेल को करें अप्लाई
कई बार वैक्सिंग के बाद वैक्स वाली जगह पर खुजली, रैशेज के साथ दाने भी निकल आते हैं। ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए स्किन पर एलोवेरा जेल को लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
बर्फ से करें सिंकाई
वैक्स कराने के बाद अगर आपकी स्किन में इचिंग और रेडनेस की समस्या होने लगती है, तो ऐसे में बर्फ को कॉटन के कपड़े में लपेटकर स्किन पर अप्लाई करें। अगर आपके घर में खीरा रखा है, तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल तेल और नींबू का रस
नारियल स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली, जलन और दानें से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल में, नींबू का रस और टी ट्री ऑयल मिलाकर एक ऑयल तैयार करें। अब इस ऑयल को खुजली वाली जगह पर लगाएं।
Also Read: Vegetable Skin Toner: घर पर बनाएं वेजिटेबल स्कीन टोनर और पाएं दाग-धब्बों से राहत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS