Home Remedies: उंगलियों की ड्राइनेस से हो रहे परेशान, अपनाएं ये टिप्स

Home Remedies: उंगलियों की ड्राइनेस से हो रहे परेशान, अपनाएं ये टिप्स
X
Home Remedies: अधिक समय तक पानी में काम करने वाले लोगों को ड्राइनेस होने लगती है, जिसकी वजह से ड्राई फिंगर की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अगर आप भी हैं इस समस्या से परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय...

Home Remedies: ड्राइनेस की समस्या न सिर्फ सर्दियों के मौसम में बल्कि गर्मियों में भी हो जाती है। पानी में ज्यादातर काम करने के बाद हाथ और पैर में ड्राइनेस की समस्या हो जाती है। स्किन ड्राइनेस को खत्म करने के लिए लोग लाखों रूपये खर्च करते हैं। आज हम आपको इस समस्या से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर आप अपने रूखी और बेजान उंगलियों को ठीक कर सकते हैं। ये होम रेमिडी न सिर्फ आपके हाथों की ड्राइनेस को खत्म करेगा बल्कि हाथों की सुदंरता को भी बढ़ाएगा।

इन टिप्स को अपनाकर पाएं ड्राइनेस से छुटकारा

बॉडी में ड्राइनेस की समस्या पानी की कमी की वजह से होती है। पानी की मात्रा कम होने पर हमारा शरीर डीहाइड्रेटेट होने लगती है, जिसकी वजह से शरीर में यह समस्या पैदा होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दिन में चार से पांच लीटर पानी पीना चाहिए।

हाथ और उंगुलियों के बीच में घी या मक्खन से मालिश करें। घी में पाए जाने वाले चिकने गुणों के कारण हाथ और उंगुलियां ड्राइनेस की समस्या से दूर रहेंगे।

ड्राइनेस की समस्या से बचने के लिए जैतून के तेल का उपयोग करें। जैतून का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है। जैतून के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर मालिश करने से बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

उंगलियों में ड्राइनेस होने पर सबसे पहले ओटमील को गर्म पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लिजिए। अब इस पेस्ट को अपनी उंगुलियों पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह पेस्ट स्किन रिपेयर का काम भी करती है।

पानी के संपंर्क में रहने वाले लोगों को ड्राइनेस की समस्या अधिक होती है। ऐसे लोग ग्लव्स पहनकर काम करें। वाशिंग के लिए हार्ड डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल न करें।

अपने शरीर पर बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें। स्क्रब के इस्तेमाल से गंदगी के साथ-साथ ड्राइनेस की समस्या से भी आराम मिलता है।

Also Read: Benefits of baking soda: किचन में रखा बेकिंग सोडा चेहरे के लिए फायदेमंद, इन समस्याओं से दिलाता है निजात

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story