Skin Care Tips: सोते समय अपने चेहरे पर अप्लाई करें ये फेस मास्क, सर्दियों में खराब नहीं होगी स्किन

Skin Care Tips: सोते समय अपने चेहरे पर अप्लाई करें ये फेस मास्क,   सर्दियों में खराब नहीं होगी स्किन
X
homemade night packs for a glowing skin

Skin Care Tips: सर्दियों में स्किन काफी ड्राई (Dry Skin) हो जाती है। ऐसे में आपका चेहरा (Face) डल लगने लगता है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं है, तीन होमफेड नाइट फेस मास्क (Homemade Night Face Mask)। जिन्हें आप रात में अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

1- बादाम फेस पैक (Almond Face Pack)

सामग्री

-बादाम- 4 से 5

-दूध- दो बड़े चम्मच

विधि

बादाम को रात में दूध में भिगो कर रख दें। अगली सुबह इन्हें छीलकर इन दोनों चीजों का पेस्ट बना लें। इसके बाद रात में सोने से पहले पेस्ट की एक पतली परत लगाएं और अगली सुबह इसे अपनी त्वचा पर एक चमकदार चमक के लिए धो लें।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बादाम में एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को साफ करने में मदद करते हैं।

2- एलोवेरा और ग्लिसरीन मास्क (Aloe Vera and Glycerin Face Mask)

सामग्री

-एलोवेरा - एक चम्मच

-ग्लिसरीन- कुछ बूंदे

विधि

एलोवेरा को थोड़े से ग्लिसरीन के साथ मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के से लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो लें।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एलोवेरा में एलोइन होता है जो एक गैर-विषैले हाइपरपिग्मेंटेशन उपचार के रूप में काम करता है और स्किन को हल्का करने में मदद करता है। इससे चेहरे पर नेचुरली ग्लो आता है।

3- हनी और फेसमास्क (Oats and Honey Facemask)

सामग्री

ओट्स - दो चम्मच (मैश किया हुआ)

शहद- एक चम्मच

विधि

ओट्स और शहद मिलाएं। इसके बाद अपने चेहरे पर अप्लाई करें और रात भर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सुबह उठकर अच्छे से अपना फेस धो लें।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस फेसपैक को लगाने से आपकी खोई हुई नमी वापस आती है और चेहरे के धाग-धब्बे कम करने में मदद मिलती है।

Tags

Next Story