Best Honeymoon Destinations: पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए परफेक्ट है ये जगहें, धरती पर होगा स्वर्ग का एहसास

Best Honeymoon Destinations: पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए परफेक्ट है ये जगहें, धरती पर होगा स्वर्ग का एहसास
X
Best Honeymoon Destinations: शादी के बाद हनीमून के लिए किसी खास जगह पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन स्वर्ग जैसी जगहों को बिल्कुल न भूलें। देखें कहा है क्वालिटी टाइम बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन।

Best Honeymoon Destinations in India: भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे कई लोग हैं जिनकी हाल ही में शादी हुई है और वे अपने हनीमून के लिए खास प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी अपने हनीमून के लिए कोई खास प्लान बना रहे हैं और किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं। तो भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। भारत की ये ऑफबीट जगहें आपको स्वर्ग जैसा अहसास कराएंगी। इसके साथ ही आप अपने हनीमून को बहुत ही रोमांटिक भी बना पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हनीमून के लिए परफेक्ट जगहों के बारे में बताएंगे। तो आइए जानें कि ऐसी कौन सी जगहें हैं, जहां आप अपना क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं:-

कश्मीर (Kashmir)


कश्मीर में जाकर स्वर्ग की तरह महसूस होने लगता है। यहां के गार्डन में खूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों का संग्रह है। प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं। यहां की ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं और दिल छू जाने वाले दृश्य आपको रोमांचित करने के लिए काफी हैं। अपने खास दिनों को और भी यादगार बनाने के लिए आप सोनमर्ग, पहलगाम और गुरेज़ वैली जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

लद्दाख (Ladakh)


अगर आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर को कैंपिंग के लिए लद्दाख जरूर ले जाएं। लदाख में स्थित ठिकसे गांव में आप बर्फ से ढकी चोटियों के खूबसूरत दृश्यों के साथ-साथ सुंदर कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां आप ऊंचे पहाड़ों पर जा सकते हैं। यहां का सनसेट व्यू भी बेहद खूबसूरत होता है।

केरल (Kerala)


हनीमून के लिए आप केरल को भी चुन सकते हैं। केरल के बैकवाटर्स आपको बहुत अच्छा और रिफ्रेशिंग महसूस कराएंगे। यहां का मुख्य आकर्षण कोच्चि से चित्तूर कोट्टाराम तक नाव की सवारी है। यहां आप अपनी हनीमून की यादों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। बैकवाटर में हाउस बोट की सवारी एक खूबसूरत अनुभव आपके लिए यादगार साबित होगा।

अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar)


हरे-भरे मूंगे की चट्टानों, समुद्री जीवन के साथ घर से दूर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है। खासतौर पर डाइविंग पसंद करने वाले जोड़े यहां खूब सारा आनंद ले सकते हैं। आप समुद्री कछुओं के साथ स्विमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं और अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं।

Tags

Next Story