Facial Idea: रक्षाबंधन के त्योहार पर चमकेगा चेहरा, अपनाएं ये फेशियल टिप्स

Facial Idea: अच्छा दिखने के लिए लोग नए डिजाइन के आउटफिट, फैंशन सेंस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जितना जरूरी आज के समय में फैशन सेंस है उतना ही जरूरी खुद के स्किन की केयर करना भी है, क्यों कि ग्लोइंग स्किन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि स्किन की केयर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो सभी के लिए आसान नहीं है। आज हम आपको ऐसे होम रेमिडीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं। तो देर किस बात की इस रक्षाबंधन अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाएं। अपनाएं ये होम बेस्ट फेशियल
नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए
सभी लोगों का स्किन अलग-अलग होता है इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं। ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए डीप क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग मसाज और स्टीम वाला फेशियल ट्राई करना चाहिए। ऐसा फेशियल करने से स्किन पर उपस्थित गंदगी हट जाती है। स्किन हाइड्रेशन के लिए मॉइस्चराइजिंग मास्क का चुनाव करें जो आपके फेस के ड्राईनेस को खत्म करने में मदद करेगा।
ऑयली और ड्राई स्किन
अलग-अलग स्किन टाइप के लोगों में कुछ लोगों की स्कन दो तरह की होती है, यानी ऑयली और ड्राई दोनों। ऐसे लोगों को माइल्ड प्रोडक्ट्स वाले फेशियल का उपयोग करना चाहिए। कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वाले लोगों को अपनी स्किन पर प्रोडक्ट को अप्लाई करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए, ताकि फेस पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
ऑयली स्किन
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन लोगों के फेस पर गदंगी की वजह से पिंपल या एक्ने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। ऑयली स्किन टाइप वाले लोगों को नेचुरल एक्सट्रैक्ट जैसे डीप क्लींजिंग, फेस मास्क के साथ ही प्रोटेक्टिव सीरम का उपयोग करना चाहिए।
सेंसिटिव स्किन
सेंसटिव स्किन वाले लोगों को अपने स्किन का खास ख्याल रखना होता है। इस स्किन टाइप वाले लोगों को फेशियल में एक्सफोलिएशन के चरण को इग्नोर करना चाहिए। इसके साथ ही अपने फेस पर हल्के हाथों से मसाज करें।
फेशियल टाइप
फेस स्किन केयर के लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी स्किन किस टाइप की है और कौन-कौन से फेशियल आपके लिए बेहतर साबित हे सकते हैं। फेशियल टाइप में क्लासिक फेशियल (ड्राई स्किन), एंटी-एजिंग फेशियल (ऑल स्किन टाइप), अरोमाथेरेपी फेशियल (नॉर्मल/ड्राई स्किन) पर्ल फेशियल (ऑयली स्किन) आदि है।
Also Read: स्किन केयर के लिए अपनाएं ये हैक्स, लोग पूछेंगे राज
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS