क्या आपकी चाय की पत्ती में भी है मिलावट? तो इस सिंपल टेस्ट से तुरंत पकड़े

क्या आपकी चाय की पत्ती में भी है मिलावट? तो इस सिंपल टेस्ट से तुरंत पकड़े
X
कई लोगों की सुबह चाय (Tea) के साथ होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय की पत्ती में भी मिलावट हो सकती है।

Detecting Exhausted Tea Leaves Adulteration in Tea Leaves : कई लोगों की सुबह चाय (Tea) के साथ होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय की पत्ती (Tea Leaves) में भी मिलावट हो सकती है। एफएसएसएआई (FSSAI) की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए ट्विटर (Twitter) पर #DetectingFoodAdulterants_11 चलाया जा रहा है। जिसका मकसद ग्राहकों तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाना है। ताकि लोग मिलावटी चीजों को तुरंत पकड़ सकें। आइए यहां जानते हैं कि चाय की पत्ती (Tea Leaves) में मिलावट की गई है या नहीं। इसका पता आप अब आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

1- एक फिल्टर पेपर लें। उस पर चायपत्ती को फैला लें।

-इसके बाद फिल्टर पेपर को गीला करने के लिए उस पर पानी छिड़कें। अब फिल्टर पेपर को नल के पानी के नीचे धो लें।

-फिर फिल्टर पेपर को ध्यान से देखें।

- बिना मिलावट वाली चाय की पत्तियों से फिल्टर पेपर पर कोई धुंधलापन नहीं देखा जाएगा। मिलावटी चायपत्ती वाले फिल्टर पेपर पर काले भूरे रंग का स्ट्रेन होगा।

-ऐसे में अगर आपको चाय की पत्नी में मिलावट है, लगे तो आप यह सिंपल टेस्ट कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।



Tags

Next Story