सर्दियों में इन तरीकों से रखें अपने पौधों का ख्याल, जिनसे उनमें आ जाएगी जान

Care Tips for Plants: बहुत से लोगों को पेड़- पौधों का काफी शौक (Fond Of Plants) होता है। लोग उन्हें अपने घर पर रखकर नजरों के सामने बड़ा होते हुए देखना पसंद करते हैं। कभी कभार ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बाद भी ये पौधे ज्यादा दिन (Plants Life) तक चल नहीं पाते हैं। खासकर सर्दियों में पेड़-पौधों पर एक्सट्रा ध्यान (Care Of Plants) देना पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में उनके बढ़ने की रफ्तार धीमी हो जाती है और कई सारे पौधे निष्क्रिय हो जाते हैं।
ठंड के मौसम में पौधों की देखभाल करने के लिए उनके डेली रुटीन में बदलाव करना बहुत जरूरी होता है। बाहरी पौधों के विपरीत, इनडोर प्लान्ट को गर्मी, लाइट, पानी और हवा के उचित स्तर की आवश्यकता होती है। इंडोर प्लान्ट की देखभाल उनके टाइप पर डिपेंड करती हैं। लेकिन अगर आप इनकी देखभाल करने के लिए इन बेसिक टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपके प्लान्ट्स सर्दियों भर खुश और स्वस्थ रहेंगे।
सनलाइट भी है जरूरी (Importance Of Sunlight)
सर्दियों में दिन छोटे होते हैं, इसलिए अपने पौधों को ऐसी जगह पर लेकर जाएं जहां पर उन्हें प्रॉपर सनलाइट मिल सके। खिड़कियों से आने वाली सर्द हवा पर नजर रखें। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं, जिनके लिए डायरेक्ट सनलाइट हानिकारक होती है, ऐसे में अपने प्लान्ट की आवश्यकता के अनुसार ही उनके स्थान को सुनिश्चित करें।
पानी की मात्रा कम करें (Reduce Watering)
घर के पौधों की वृद्धि दर सर्दियों में काफी कम हो जाती है; यह एक संकेत है कि उन्हें कम पानी की आवश्यकता है। अधिक पानी के कारण पौधे सड़ भी सकते हैं। हर पौधे में पानी की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, लेकिन सर्दियों में हर दूसरे दिन या उससे भी कम पानी को अपने पौधों में डालें।
रूम के तापमान का रखें ख्याल (Check on Room Temperature)
ज्यादातर घर के पौधे तापमान में बदलाव के साथ नहीं रह सकते हैं, जो सर्दियों में एक समस्या हो सकती है क्योंकि वे फायरप्लेस और रेडिएटर्स या फिर दरवाजों और खिड़कियों से आने वाली ठंडी हवाओं के संपर्क में आते हैं। उन्हें स्वस्थ रखने की लिए उनका तापमान बनाए रखें।
कमरे की नमी की निगरानी करें (Humidity Check)
कई घर के पौधे ठंडे मौसम की स्थिति पसंद करते हैं। हमारे घर अक्सर बहुत ड्राई होते हैं और उनकी जरूरतों के लिए बहुत गर्म होते हैं और सर्दियों में गर्म करने से स्थिति और भी ड्राई हो जाती है। वातावरण को नम रखने से आपके घर के पौधों को खुश रखने में मदद मिलेगी।
साफ-सफाई का रखें ख्याल (Take Care Of Cleanliness)
पत्तियों पर धूल का जमाव उनके छिद्रों को बंद कर सकता है और कीटों को आमंत्रित कर सकता है। खासकर सर्दियों के दौरान, उन्हें नियमित रूप से साफ करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त पत्तियों को हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि इसके कारण बीमारियां और कीट आ सकते हैं। इन पौधों को ब्रश से साफ करना चाहिए। बाद में उन पर पानी का छिड़काव करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS