Coconut Bread Roll: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए घर पर बनाएं कोकोनट ब्रेड रोल, यहां देखें इजी रेसिपी

Coconut Bread Roll: क्रिशन समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक क्रिसमस है। 25 दिसंबर को क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर क्रिसमस पार्टी करने वाले हैं, तो आज हम आपको केक से हटकर मुंह मीठा करवाने के लिए एक बेहतरीन कोकोनट ब्रेड रोल रेसिपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं घर में कोकोनट ब्रेड रोल कैसे बनाए जाते हैं।
कोकोनट ब्रेड रोल रेसिपी के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री
4-5 ब्रेड स्लाइस
एक चम्मच घी
फ्रेश नारियल (कद्दूकल किया हुआ)
आधा कप गुड़ (क्रश किया हुआ)
8-10 काजू (बारीक कटे हुए)
एक छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडर
तलने के लिए तेल
कोकोनट ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी
1.कोकोनट ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें और फिर उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर भून लें।
2. इसके बाद पैन में गुड़ डालें और चलाते हुए मिक्स करें।
3. नारियल में गुड़ मिलाएं और इलायची पाउडर, काजू डालकर अच्छे से मिक्स करें और ठंडा होने के लिए रख दें।
4. अब ब्रेड के चारों तरफ के किनारे निकाल दें। उसे पानी से थोड़ा गीला कर लें। अब ब्रेड के बीच में नारियल और गुड़ वाली स्टफिंग भरें। बाद में ब्रेड को सील कर दें।
5. अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और फिर उसमें एक-एक कर सभी ब्रेड रोल्स डालकर गोल्डन होने तक सेंके।
6. अब तैयार कोकोनट ब्रेड रोल को प्लेट में नैपकीन पर निकालें।
7. कोकोनट ब्रेड रोल सर्विंग के लिए तैयार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS