Toxic Boss: अगर बॉस के साथ आपका रिलेशन सही नहीं चल रहा, तो इन टिप्स को फॉलो करें

Toxic Boss: अगर बॉस के साथ आपका रिलेशन सही नहीं चल रहा, तो इन टिप्स को फॉलो करें
X
Boss And Employee Relation: हर ऑफिस में कुछ ऐसे लोग जरूर होते हैं, जिनका उनके बॉस के साथ अच्छा रिलेशन नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप बॉस के साथ अपने रिलेशन को सही कर सकते हैं।

How To Deal With Toxic Boss: आज के समय में अधिकतर लोग नौकरी पेशा हैं। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बॉस और साथियों के साथ रिश्ता अच्छा बना रहे। बॉस और एम्प्लॉई के रिश्ते को सही से चलाने के लिए दोनों को बराबर प्रयास करना होता है, लेकिन कहीं न कहीं हर बार एम्प्लॉई की ही गलती निकालकर उसे गलत साबित कर दिया जाता है। अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो इससे कम्पनी को नुकसान होने के साथ-साथ माहौल भी खराब होता है। ऐसे में आज हम कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप बॉस के साथ अपने रिलेशन को सही करने का प्रयास कर सकते हैं।

Also Read: Relationship Anxiety: रिश्ते में बढ़ रहा Anxiety होने का खतरा, जानें इसके लक्षण और सही करने के तरीके

ये रही टिप्स

  1. बॉस के गलत होने और आपसे असहमत होने पर आप उनसे आराम से बात करने का प्रयास करें।
  2. उनके सवालों का जवाब शांति से देने का प्रयास करें।
  3. किसी मसले की वजह से दोनों में शत्रुता वाला व्यवहार बन गया है, तो आप ईमानदारी और शांति से मसले को सुलझाने का प्रयास करें।
  4. आपके बॉस में बुराइयां हैं, तो अच्छाइयां भी होंगी, आप उन अच्छाइयों को ध्यान रखकर उनके साथ काम करने का प्रयास करें।
  5. ऑफिस में अपने इमोशन्स पर काबू रखें।
  6. अगर आपके बॉस की हरकतें लिमिट से बाहर हैं, तो आप एक बाउंड्री लाइन बनाएं और उसे फॉलो करें।
  7. अगर बॉस के साथ आपके रिलेशन इतने खराब हो गए हैं कि उसे संभालना मुश्किल हो गया है, तो आप तुरंत इस्तीफा दे दें और नई राह की तलाश करें।

Tags

Next Story