Breast के कम साइज से हैं परेशान तो घर में तैयार कर रोज करें इस तेल की मालिश, मिलेंगे गजब के फायदे

Breast के कम साइज से हैं परेशान तो घर में तैयार कर रोज करें इस तेल की मालिश, मिलेंगे गजब के फायदे
X
क्या आप जानती हैं कि लैवेंडर (Lavender Oil) और टी ट्री (Tea Tree Oil) जैसे ऑयल में कुछ ऐसे तत्व पाएं जाते हैं, जो ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

कई महिलाएं अपनी ब्रेस्ट (Breast Size) के कम साइज को लेकर काफी परेशान रहती हैं। इसके लिए वह कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। मगर इसके बाद भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि लैवेंडर (Lavender Oil) और टी ट्री (Tea Tree Oil) जैसे ऑयल में कुछ ऐसे तत्व पाएं जाते हैं, जो ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने में मदद कर सकती है। यहां एक ऐसे तेल की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका यूज आप ब्रेस्ट का मसाज करने में कर सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में एंडोक्राइन सोसाइटी की वार्षिक बैठक हुई थी। जिसमें एक रिसर्च को प्रदर्शित किया गया। अध्ययनकर्ताओं का दावा है कि सामान्य आवश्यक तेलों में पाए जाने वाले कुछ यौगिक सेक्स हार्मोन को प्रभावित कर सकते हैं। इसी शोध से पता चलता है कि लैवेंडर और टी ट्री जैसे आवश्यक तेलों के सामयिक अनुप्रयोग से पुरुषों में स्तन ऊतक का विकास होता है।

कैसे बनाएं तेल

-अलसी का तेल- 1 बड़ा चम्मच

-लैवेंडर का तेल -1 बड़ा चम्मच

-टी ट्री ऑयल लें-1 बड़ा चम्मच

-जैतून का तेल - 1 बड़ा चम्मच

विधि

सभी तेल को एक कांच की बोतल में भरकर रख लें।

कैसे करें अप्लाई

आप अपनी हथेली में थोड़ा सा ऑयल लें और अपनी ब्रेस्ट पर अप्लाई करें। इसके बाद अपने दोनों हाथों को स्तनों के चारों ओर गोलाकार गति में घुमाएं। आप रोजाना 10 मिनट तक नियमित रूप से मालिश कर सकती हैं।

Tags

Next Story