Hug Day पर अपने पार्टनर को नहीं दे सकते हैं टाइट वाली जादू की झप्पी, तो भेजें ये स्पेशल Messages

Hug Day पर अपने पार्टनर को नहीं दे सकते हैं टाइट वाली जादू की झप्पी, तो भेजें ये स्पेशल Messages
X
Hug Day 2023 Wishes: हग डे पर पार्टनर से दूर हैं तो इन संदेशों के साथ भेजें अपना प्यार।

Hug Day 2023 Love Wishes, Quotes And Shayari: वेलेंटाइन वीक में छठे दिन हग डे मनाया जाता है। 12 फरवरी को सभी लोग एक-दूसरे को टाइट वाली जादू की झप्पी देते हैं। valentine week में यह दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन लव पार्टनर्स या फिर मैरिड कपल एक दूसरे को गले लगाकर सारे गिले शिकवे भुला देते हैं। अगर आप प्यार के इस पूरे हफ्ते में अपने दिल की बात अपने पार्टनर को कहने का हौसला नहीं जुटा पाए हैं। तो आप उन्हें प्यार का एहसास कराने के लिए टाइट वाली प्यार की झप्पी दे सकते हैं। एक हग से आपके दिल की बात सीधे आपके पार्टनर के दिल तक पहुंच जाएगी। लेकिन अगर आप इस दिन अपने पार्टनर से दूर हैं, तो आप उन्हें इन बेहतरीन मैसेज, कोट्स और शायरियों के साथ Hug Day 2023 विश कर सकते हैं।

Hug Day 2023 Love Wishes, Quotes, Shayari and Whatsapp Status

तेरी मोहब्बत की तलब थी,

तो हाथ फैला दिए हमने,

वरना हम तो अपनी

जिंदगी के लिए भी दुआ नही मांगते।

Happy Hug Day


एक ही तमन्ना,

एक ही आरजू,

बांहों में पनाह में तेरे,

सारी जिंदगी गुजर जाए।

Happy Hug Day


कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार,

मौका है खूबसूरत,

आ गले लग जा मेरे यार।

Happy Hug Day


दिल की बातें कितना छुपाओगी,

अब तो कह दो,

अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,

तो गले लगा लो।

Happy Hug Day


मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है,

जो ईश्वर ने मुझे दिया है,

और मैं जीवन भर के लिए अपना,

एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।

Happy Hug Day


बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,

सीने से लगा लो तुम

अब चाहत अधूरी न रहे।

Happy Hug Day

Tags

Next Story