Hyperhidrosis Disease: सर्दी में पसीना आना मतलब इस बीमारी की हो गई शुरुआत, जानिए लक्षण और बचाव

Hyperhidrosis Disease: सर्दी में पसीना आना मतलब इस बीमारी की हो गई शुरुआत, जानिए लक्षण और बचाव
X
Hyperhidrosis Disease: गर्मियों में वैसे तो सभी को पसीना आना आम बात है, लेकिन कुछ लोगों को सामान्य से ज्यादा पसीना आता है। आइये जानते हैं कि हर मौसम में पसीना आने से कौन सी बीमारी होती है।

Hyperhidrosis Disease: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमारी बॉडी से जितना पसीना निकलता है, उतना ही हेल्थ के लिए अच्छा होता है। पसीने की मदद से ही बॉडी से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। हां, लेकिन अगर आपको ज्यादा पसीना आ रहा है, तो ये कोई आम समस्या नहीं है, बल्कि यह एक बड़ी बीमारी की और इशारा करता है। हाइपरहाइड्रोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बॉडी से ज्यादा पसीना निकलता है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज को सर्दी, गर्मी या बरसात गर्दन, हाथ कान, माथा और पैरों से पसीना आता है। इस बीमारी में मरीज को सर्दी में भी पसीना आने लगता है। आइये जानते हैं कि हाइपरहाइड्रोसिस क्या होता है और इसके लक्षण क्या हैं। इस बीमारी का इलाज क्या है।

इस वजह से हो सकती है हाइपरहाइड्रोसिस की बीमारी

हाइपरहाइड्रोसिस नर्वस सिस्टम और स्वैट ग्लैंड के बीच समस्या होती है, तो आपकी बॉडी से ज्यादा पसीना निकलने लगता है। हाइपरहाइड्रोसिस की बीमारी खासतौर पर हॉट फ्लैश, थायराइड, लो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मेनोपॉज, कैंसर, दिल के रोग, नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर, इंफेक्शन की वजह से भी होता है। अगर आपके माता-पिता में से किसी को यह बीमारी है, तो बच्चे में इस बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, स्ट्रेस या कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट्स से भी हाइपरहाइड्रोसिस से भी हो सकता है।

हाइपरहाइड्रोसिस के लक्षण

- शरीर में लगातार चिपचिपा पन महसूस करना

- रात को सोते वक्त पसीना आना

- सर्दी में भी पसीना आना

- कपड़ों पर बहुत ज्यादा पसीने के दाग

- तनाव में पसीना ज्यादा आना

- हाथ, माथा, कांख और पैर में लगातार पसीना आना

हाइपरहाइड्रोसिस का इलाज

हाइपरहाइड्रोसिस का वैसे कोई इलाज नहीं है। हां, लेकिन आप अपनी इस बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं। इस बीमारी से ठीक होने के लिए सबसे पहले सुबह उठने की आदत डालें और वजन को कम करने के लिए रोजाना व्यायाम करें। अल्कोहल, कैफीन, तंबाकू से परहेज करें। साथ ही, जितना संभव हो स्ट्रेस से बचें। छोटी- छोटी बातों की चिंता न करें। विटामिन और प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करें। पसीने की बदबू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। कॉटन के कपड़ों को पहने ताकि ज्यादा गर्मी न लगे।

ये भी पढ़ें:- Black Carrot Benefits: सर्दियों में काली गाजर जरूर खाएं, इसका सेवन करने से दूर होंगी ये बीमारियां

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story