Ideal age to have baby: वैज्ञानिकों ने भी माना बच्चा पैदा करने के लिए ये उम्र है सबसे ठीक, रिसर्च में हुआ खुलासा

ideal age to have baby: हर औरत का सपना होता है कि वो मां बने क्योंकि मां बनना एक सौभाग्य होता है। आज के समय में कुछ ऐसी महिलाएं होती हैं, जो कभी मां नहीं बन पाती हैं और ऐसा होने पर कई लोग इसके अनेक कारणों को बताते हैं। इनमें से एक उम्र भी शामिल है। अधिकतर लोग मां न बनने के कारणों में उम्र को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। गायनोलॉजिस्ट की माने तो बच्चा पैदा करने की सबसे सुरक्षित उम्र 23 से 32 साल के बीच की है, क्योंकि इस उम्र में जन्म के समय होने वाली कठिनाइयों का खतरा सबसे कम रहता है।
खबरों की मानें तो वैज्ञानिकों (scientists) ने बच्चे को जन्म देने की सही उम्र की पहचान कर ली है। हंगरी के बुडापेस्ट में सेमेल्विस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि बच्चा पैदा करने की सबसे सुरक्षित उम्र 23 से 32 वर्ष के बीच की होती है, क्योंकि उस समय मां के आयु में कुछ जन्म के समस्याओं में समस्या कम होती है।
ऐसे किया गया रिसर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले, 10 साल की आयु तय करने की कोशिश की, जिसके दौरान सबसे कम ऐसी जन्मजात असामान्यताएं सामने आई । इसके बाद पाया गया कि 23 से 32 वर्ष के बीच बच्चे को जन्म देने के लिए एक सही उम्र हो सकती है।
Also Read: Eye Care During Summer: गर्मियों में ऐसे रखें अपनी आंखों का ख्याल, नहीं खराब होगी आंखें
अधिक उम्र में खतरा (risk in old age )
ज्यादा उम्र की मांओं के भ्रूणों को प्रभावित करने वाली समस्याओं में से सिर, गर्दन, कान और आंखों के जन्म के समय के विकारों के जोखिम में दोगुनी वृद्धि (100 प्रतिशत) देखी गई, जो 40 साल से अधिक उम्र के गर्भधारण में काफी अधिक ध्यान देने योग्य थी।
गैर-आनुवंशिक जन्म संबंधी विकार (non-genetic birth defects)
गैर-आनुवंशिक जन्म संबंधी विकार अक्सर माताओं के पर्यावरण (environment) के प्रभावों के लंबे समय तक संपर्क से विकसित हो सकते हैं। क्योंकि विकसित (develop) दुनिया में बच्चे पैदा करने की उम्र को काफी हद तक पीछे कर दिया गया है, इसलिए इस प्रवृत्ति पर उचित प्रतिक्रिया देना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS