Home Decore Idea: सिंपल पर्दोंं को स्टालिश लुक देने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, लोग होंगे फिदा

Home Decore Idea: सिंपल पर्दोंं को स्टालिश लुक देने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, लोग होंगे फिदा
X
Home Decore Idea: अगर आप अपने घर के सिंपल पर्दों को स्टाइलिश और क्लासी लुुक देना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स।

Home Decore Idea: त्योहारों आने की खुशी में लोग अपने घरों की साफ-सफाई, साज-सजावट करते हैं। घर को डेकोरेट करने में पर्दे बड़ी भूमिका निभाते हैं। फेस्टिवल सीजन हो या शादी का माहौल लोग परदों के कलर, लुक का खास ख्याल रखते हैं। वैसे तो मार्केट में अनेक तरह के कलर, प्रिंट व डिजाइन के पर्दे आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को प्लेन कलर के पर्दे पसंद होेते हैं। अगर आप इस फेस्टिवल अपने घर के पर्दों को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स।

पॉम-पॉम का करें यूज

आप अपने घर के लिए प्लेन कलर के पर्दे ले आएं हैं और वे आपको अब देखने में बोरिंग लग रहे हैं, तो आप पॉम-पॉम का यूज करें। मार्केट में कलरफुल पॉम-पॉम आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें आप अपने परदों के किनारों पर स्टिच कर सकती है। पॉम-पॉम लगाने के बाद सिंपल पर्दे में जान आ जाएगी।

फूलों का करें यूज

प्लेन पर्दों को डेकोरेट करने के लिए आप किसी भी प्रकार के फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको फूलों को ऐसे इलास्टिक बैंड से बांधना होगा जो फूलों के दोनों सिरों से ज्वाइंट रहे। इसके बाद पर्दों को फूलों की तार से बांधें।

बीड्स का करें इस्तेमाल

अगर आप प्लेन पर्दे को और बेहतरीन बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में बीड्स या क्रिस्टल स्ट्रिंग का यूज करें। यह आइडिया पर्दे की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करेगा। इसके लिए आपको पहले बीड्स स्ट्रिंग को रॉड पर हैंग करें। इसके बाद प्लेन पर्दे को हैंग करें। लास्ट में एक और बीट्स स्ट्रिंग को हैंग करें।

बो टाई बैक लुक करें अप्लाई

बो टाई बैक लुक एक साधारण सा तरीका है। लेकिन इसे पर्दे पर लगाने से एक क्लासी लुक उभर कर सामने आता है। इसके लिए आप पर्दे से मैचिंग या फिर कंट्रांस्टिग फैब्रिक का सेलेक्शन कर सकती हैं। इसके लिए आप पर्दे को आधा बांध कर एक बिग बो लुक देकर इस पर टाई बैक अप्लाई करें। यह आपके घर को एलीगेंट लुक देगा।

Also Read: Karva Chauth Special: करवा चौथ की थाली को आकर्षक बनाने के लिए अपनाएं ये डिजाइन, लोग करेंगे तारीफ

Tags

Next Story