Hariyali Teej 2022: तीज पर पति से हैं दूर तो इन टिप्स को करें फॉलो, होगा उनके पास होने का एहसास

Hariyali Teej 2022: तीज पर पति से हैं दूर तो इन टिप्स को करें फॉलो, होगा उनके पास होने का एहसास
X
करवा चौथ (Karwa Chauth) की ही तरह तीज (Hariyali Teej) भी सुखी दांपत्य जीवन (Happy Married Life) की कामना का पर्व है।

करवा चौथ (Karwa Chauth) की ही तरह तीज (Hariyali Teej) भी सुखी दांपत्य जीवन की कामना का पर्व है। ऐसे में विवाहित महिलाओं की दिलीख्वाहिश होती है कि इस दिन पति उनके साथ जरूर रहें। पति द्वारा की जाने वाली केयर और दोनों के साथ में पूजा की तैयारियों से निश्चित ही उनके आपसी प्रेम में प्रगाढ़ता आती है। लेकिन अगर आपके पति जॉब की वजह से आपसे दूर हैं या अचानक ऑफिस टूर (Office Tour) की वजह से उन्हें दूसरे शहर जाना पड़ जाए तो आप निराश बिल्कुल न हों। तकनीक ने रिश्तों को एक गर्मजोशी और गति दी है। तकनीक के चलते ही आज रिश्तों में बहुत कुछ ऐसा संभव हो गया है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। तकनीक ने अब कई ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी हैं, जिससे दूर रहते हुए भी आपको पति के साथ रहने का अहसास होगा। यहां बताए जा रहे तरीकों को आजमाकर इस पर्व को आप वैसे ही एंज्वॉय कर सकती हैं, जैसे पति आपके साथ ही हों।

सोशल मीडिया-फोन कॉल: आज के दौर में रिश्तों की दूरियों को कम करने में सोशल मीडिया कारगर प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए आप न केवल उनसे जुड़ी रहेंगी, एक दूसरे से अपनी भावनाओं को भी साझा कर सकती हैं। इसके माध्यम से पति अपनी पत्नी के लिए अपनी फीलिंग्स को बयान कर सकते हैं। व्रत के दिन सोलह श्रृंगार कर के अपने छोटे-छोटे वीडियो बनाकर पति के इंस्टाग्राम अकाउंट में टैग कर सकती हैं। व्हाट्सएप के जरिए भी आप अपनी फोटोज शेयर कर सकती हैं।

इससे उन्हें निश्चित ही बहुत अच्छा लगेगा। इससे आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग और अधिक मजबूत हो जाएगी। सोशल मीडिया के अलावा फोन कॉल या मैसेज द्वारा अपने पति के संपर्क में बनी रह सकती हैं। आप पूजा की तैयारी से लेकर अपने मेकअप और ड्रेसअप के बारे में उनसे सलाह ले सकती हैं।

वीडियो कॉल: अपने स्मार्टफोन के जरिए पूजा के समय वीडियो कॉल करके आप अपने पति की उपस्थिति को महसूस कर सकती हैं, उनको देखते हुए बात कर सकती हैं। उन्हें आप अपना साज-श्रृंगार दिखा सकती है, पूजा की तैयारी कैसी चल रही है, ये सब लाइव दिखाकर सजेशन ले सकती हैं। इससे आपको लगेगा ही नहीं कि वे आपसे दूर हैं।

किंजल

Tags

Next Story