Travel Tips: रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान तो दिमाग में रखें ये अहम बातें, यादगार हो जाएगा आपका सफर

Travel Tips: रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान तो दिमाग में रखें ये अहम बातें, यादगार हो जाएगा आपका सफर
X
परिवार के साथ रोड ट्रिप पर जाने क प्लानिंग करते वक्त याद रखें कुछ अहम बातें, आएंगी (Travel Tips for Road Trips) आपके बहुत काम।

Travel Tips: पूरे विश्व कोविड-19 (Coronavirus) महामारी के कारण कई लॉकडाउन (Lockdown) से गुजरा है, अब इन पाबंदियों को हटा दिया गया है और सभी की जिंदगियां पटरी पर लौट गई हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है, कुछ विशेषज्ञों का तो ये तक मानना है कि हम सभी को अब कोरोना वायरस की गंभीर बीमारी के सतह जीने की आदत डाल लेनी चाहिए। यही कारन है कि अब अगर आप अपने काम से रिलैक्स होने के लिए और अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए किसी छोटी रोड ट्रिप पर जाने के लिए भी पहले से ज्यादा बेहतर योजना बनाने और तैयारी करने की आवश्यकता होगी। अगर आप किसी बच्चे के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको उन सभी आवश्यक चीजों का ध्यान रखना होगा जिनकी आपके बच्चे को जरूरत पड़ सकती है।

कोविड-19 (Covid-19) अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) करवा लें हालांकि अब किसी भी घूमने की जगह पर इस तरह की पाबन्दी नहीं बची है लेकिन यह आपकी और बाकी यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी है, साथ ही आप टीकाकरण प्रमाण पत्र, मास्क और हैंड सैनिटाइज़र लेकर जाना बिल्कुल ना भूलें। आज हम आपको बताएंगे की अब ट्रिप पर जाते वक्त आपको किन जरुरी चीजों को अपने साथ रखना है, हम आपके लिए उन सभी चीजों की एक लिस्ट भी लेकर आए हैं जिन्हें आपको छोटी रोड ट्रिप की प्लानिंग करते समय याद रखना चाहिए :-

  1. अगर आप रोड ट्रिप के लिए अपनी कार ले जा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपकी कार की सर्विसिंग हो रखी हो और वह सही हालत में हो, इसके लिए आप अच्छे से टेक्नीशियन से अपनी कार की जांच कराएं। अपनी कार में आवश्यक टूलकिट और एक एक्स्ट्रा टायर रखें। आप जिस जगह घूमने जा रहे हैं वहां की सराउंडिंग्स, पहुंचने का रास्ता और मौसम के हालत के आधार पर अपनी कार को तैयार करें।
  2. अपना लाइसेंस, बीमा कागजात, और व्यक्तिगत आईडी हमेशा अपने पास रखें, जिससे आपको चेकिंग के दौरान ज्यादा असुविधा का सामना ना करना पड़े।
  3. हम सभी यात्रा करते समय गूगल मैप्स पर बहुत ज्यादा निर्भर रहते हैं, लेकिन एक आवश्यक एहतियात के तौर पर नक्शे पर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के रास्ते की पहले से जांच कर लें। आप रोड ट्रिप पर काफी लंबे समय तक गाड़ी चलाएंगे और इसमें जाम की खलल को आप नहीं झेलना चाहेंगे। अपनी यात्रा के रास्ते के बारे में समाचारों पर नजर रखें, अगर कहीं कोई जाम या निर्माण कार्य चल रहा है, तो आपके पास एक अलग रास्ते का ऑप्शन देखने के लिए बहुत समय होगा। साथ ही यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों की मदद लेने से भी न हिचकिचाएं।
  4. लंबी यात्रा पर आपको कुछ होटलों में रुकना पड़ सकता है। सुनिश्चित करें कि आप अपने स्वयं के प्रसाधन और तौलिये ले जाएं। यदि आपका पालतू आपके साथ यात्रा पर है, तो सुनिश्चित करें कि ऐसे होटलों की तलाश करें जो पालतू के अनुकूल हों और आरक्षण से पहले उन्हें इसकी पुष्टि करने के लिए कॉल करें।
  5. अगर आप किसी बच्चे के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आप उसे किसी गेम या उसकी पसंद की किसी चीज में व्यस्त रख सकते हैं, अपने बच्चे को फोन और कार्टून देखने से बचाने के लिए आप उसे कार की खिड़की के बहार के नज़ारे भी दिखा सकते हैं। साथ ही कुछ कलरफुल पेन और क्रेयॉन के साथ एक नोटपैड या ड्राइंग बुक ले जाना बिल्कुल ना भूलें। आप पहेलियां या कोई अन्य गेम ले जा सकते हैं जिससे आपके नन्हे-मुन्नों को व्यस्त रखा जा सके।
  6. रोड ट्रिप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा स्नैक्स खाते हुए आसपास के लैंडस्केप का आनंद लेते हुए अच्छा म्यूजिक सुनना होता है। स्नैक्स की कन्फयूजन से निपटने के लिए सैंडविच या रैप, बिस्कुट, जूस, फल, नट्स, ग्रेनोला बार और पॉपकॉर्न पैक कर सकते हैं। गानों की एक अच्छी प्लेलिस्ट बनाएं जिसमें सभी के पसंदीदा गाने हों।

Tags

Next Story