Navratri 2022: डांडिया नाइट्स में बनना चाहती हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, दमक उठेगा रूप

Navratri 2022: डांडिया नाइट्स में बनना चाहती हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, दमक उठेगा रूप
X
नवरात्रि (Navratri 2022) में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत और अलग तो फॉलो करें ये आसान मेकअप टिप्स।

Navratri 2022: नवरात्रों के साथ शुरू हुए फेस्टिव सीजन में आप जरूर चाहेंगी कि आपका रूप दमकता हुआ नजर आए। इसके लिए आपको अपनी स्किन की प्रॉपर केयर के साथ सही तरीके से मेकअप भी करना होगा। कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन से जानिए ऐसा करने का सही तरीका क्या होना चाहिए? नवरात्रों से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में बाकी तैयारियों के साथ आपको अपने पर भी ध्यान देना चाहिए। ताकि त्यौहारों पर आपका रूप डल नहीं बल्कि और दमकता हुआ नजर आए। इसके लिए यहां बताई जा (Festive Season Makeup Tips) रही बातों का ध्यान रखें।

  • मेकअप से पहले (Before Makeup)

अपने चेहरे पर मेकअप अप्लाई करने से पहले कुछ सावधानियां बरतेंगी तो आपका मेकअप आपके सौंदर्य को निखारने में अहम भूमिका अदा करेगा। इसे स्टेप बाई स्टेप जरूर फॉलो करें। सबसे पहले स्किन को क्लीन करें। क्लींजिंग प्रोसेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा टोनिंग भी है। अच्छी टोनिंग से स्किन पर जमे ऑयली मैटर, गंदगी, डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। इससे स्किन को सॉफ्ट बनाए रखा जा सकता है और इससे स्किन का पीएच बैलेंस रहता है।

  • अप्लाई करें फाउंडेशन (Apply Foundation)

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो क्लीनिंग के बाद लिक्विड मॉयश्चराइजर लगाएं। ऑयली स्किन के लिए कॉटनवूल की मदद से चेहरे पर एस्ट्रिजेंट लोशन लगाएं। कुछ मिनट बाद चेहरे के दाग-धब्बों को कंसीलर से ढंक लीजिए या धब्बों पर लाइट कलर का फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद पूरे चेहरे पर नॉर्मल फाउंडेशन अप्लाई करें। चेहरे पर फाउंडेशन लगाकर इसे गीले स्पंज या अंगुलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें। फाउंडेशन को कांस्टेंट करने के लिए लूज पावडर अप्लाई करें। अगर आपकी स्किन बिल्कुल व्हाइट है तो पिंक टोन वाले फाउंडेशन को अप्लाई करें। आमतौर पर भारतीय महिलाओं की त्वचा पर मटमैले रंगत वाला फाउंडेशन काफी जंचता है। अगर आपकी स्किन फेयर है लेकिन इसमें पीलापन है तो उस पर पिंक के बजाय बिस्कुट टोन का फाउंडेशन अप्लाई करें। डस्की स्किन के लिए ब्राउन कलर का फाउंडेशन परफेक्ट रहेगा।

फेस्टिव ऑकेजन के लिए आप गोल्ड फाउंडेशन का भी यूज कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर फैला दीजिए ताकि फेस स्किन को गोल्डेन टोन मिल सके।

  • ब्लशर-हाईलाइटर (Blusher-Highlighter)

फाउंडेशन के बाद गालों पर हल्के ब्लशर का प्रयोग करें। पावडर ब्लशर का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इसे पावडर लगाने के बाद प्रयोग करें। इसे गालों पर लगाने के बाद ऊपरी और निचली तरफ धीरे-धीरे लगाएं। उसके बाद गालों पर हल्के रंग के हाईलाइटर का प्रयोग करें। फेयर स्किन के लिए पिंक या रेड ब्लशर का प्रयोग करें। अगर आपकी स्किन में पीलापन है तो ऑरेंज ब्लशर न लगाएं। व्हीटिश स्किन पर पिंक या ब्रॉन्ज कलर का ब्लशर अच्छा लगता है और डस्की स्किन के लिए रेड या ब्रॉन्ज कलर सबसे अच्छे लगते हैं।

  • इन बातों का रखें ध्यान (Points To remember)

रात को सोने से पहले अपना मेकअप रिमूव करना ना भूलें। मेकअप को बेबी ऑयल की मदद से आहिस्ता से हटाएं और रिमूव करने के बाद स्किन पर आइस मलें। इसके बाद पर स्किन पर वर्जिन कोकोनट ऑयल की मालिश बहुत इफेक्टिव होगी।

  • वाटरप्रूफ मेकअप (Waterproof Makeup)

नवरात्र के दौरान अगर आपको किसी उत्सव या गरबा डांस के आयोजन में शामिल होना है तो वाटर प्रूफ मेकअप बेस्ट ऑप्शन रहेगा। दरअसल, वातावरण में नमी के साथ डांस की वजह से बॉडी टेंप्रेचर में बढ़ोतरी से आपका मेकअप खराब हो सकता है। वॉटर प्रूफ मेकअप अप्लाई करने से आपका आई लाइनर, लिपस्टिक, फॉउंडेशन चेहरे पर बना रहेगा और आप बेफिक्र होकर उत्सव का आनंद उठा सकेंगी।

Tags

Next Story