Keyboard को साफ करना है तो अपनाएं ये टिप्स, Laptop नहीं होगा खराब

Keyboard को साफ करना है तो अपनाएं ये टिप्स, Laptop नहीं होगा खराब
X
Cleaning Laptop Keyboard: अक्सर हमारे लैपटॉप के कीबोर्ड पर धूल और गंदगी जम जाती है, जिसकी वजह से हमारे वो देखने में अच्छा नहीं लगता है। साथ ही लैपटॉप भी खराब होने की संभावना बनी रहती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने लैपटॉप (Laptop) के कीबोर्ड (Keyboard) को कैसे साफ करें। जानें वो टिप्स...

How To Clean Laptop Keyboard Safely: घर हो या ऑफिस, हमलोग जब भी कोई व्यवसायिक काम करते हैं, तो लैपटॉप का यूज करते हैं। ऐसे में हमारे लैपटॉप का कीबोर्ड तो गंदा हो ही जाता है। इस दौरान हमारे लैपटॉप के कीबोर्ड में अक्सर धूल, खाने के टुकड़े और बाल आदि फंसे जाते हैं। कई लोग कीबोर्ड को साफ करते समय ध्यान नहीं देते हैं, जिस वजह से लैपटॉप के खराब होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिसे प्रयोग से आप अपने लैपटॉप के (Keyboard) को अच्छे से साफ कर सकते हैं और आपका लैपटॉप (Laptop) भी खराब नहीं होगा।

Keyboard को साफ करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

कम्प्रेस्ड एयर

कीबोर्ड क्लीनर

माइक्रोफाइबर क्लॉथ

कॉटन स्वॉब

सॉफ्ट पेंटब्रश

Also Read: Work from home: इस पोजीशन में लैपटॉप से काम करना होता है खतरनाक, जानें वजह

ऐसे करें Keyboard को साफ

सबसे पहले आप अपने लैपटॉप को शट डाउन कर दें, ऐसा इसलिए कीबोर्ड को साफ करते समय इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम न हो।

कीबोर्ड को साफ करने के लिए आप Laptop को उल्टा करके साफ करें। इसे उल्टा करने से कीबोर्ड की गंदगी खुद ही नीचे गिर जाती है।

जब आप कीबोर्ड को साफ करते समय माइक्रोफाइबर क्लॉथ और सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो आप Keyboard पर ज्यादा जोर न लगाएं।

मार्केट में कई सारे Keyboard क्लिनर मिलते हैं। आप उनका प्रयोग डायरेक्ट Keyboard पर न करें, बल्कि किसी कपड़े पर लगाकर ही करें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story