अपने साड़ी लुक्स को बनाना चाहती हैं परफेक्ट तो Samantha Ruth के जबरदस्त कलेक्शन से लें टिप्स

भारतीय संस्कृति (Indian Culture) में साड़ियां (Saree) पहनने का बहुत महत्व है, देश में साड़ी को महिलाएं गौरव की तरह मानती हैं। घर में शादी हो या फिर पूजा हर ओकेजन में आप साड़ी को बहुत ही खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं, रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर ऑफिस तक आप साड़ी को बिना किसी कन्फ्यूजन के पहन सकती हैं। साड़ी आपको एक क्लासी लुक देती है, अगर बात लुक्स की हो रही है तो भारत में फिल्मी जगत के सितारों और उनके लुक्स को बहुत ज्यादा फॉलो किया जाता है।
देश में हर महिला किसी न किसी एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर खुदको स्टाइल करती है, अब अगर बात साड़ियों की हो रही है तो साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को कोई कैसे भूल सकता है। समांथा का साड़ी कलेक्शन (Samantha Saree Collection) देखते बनता है, उनके पास हर ओकेजन के लिए परफेक्ट साड़ी लुक होता ही है। आप समांथा के लुक से टिप्स लेकर खुदको बहुत ही खूबसूरती से स्टाइल कर सकती हैं। तो आइए समांथा रुथ प्रभु के साड़ी कलेक्शन की कुछ खास झलकियां देखते हैं।
समांथा अपने हर ऑउटफिट को ओकेजन के हिसाब से बहुत ही अच्छी तरह से कैरी करती हैं, समांथा के फैंस इस लुक की सादगी और एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हैं। अगर आप भी किसी सिंपल या ऑफिस में पहनने वाले लुक की तलाश में हैं तो यह ब्लैक और यलो शेड की साड़ी इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इस साड़ी को डेली यूज में भी कैरी कर सकती हैं।
अगर आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं जहां आप साड़ी पहनकर जाना चाहती हैं तो आप समांथा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। एक्ट्रेस का यह लुक आपको पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने के लिए काफी है। समांथा की इस ऑफ वाइट साड़ी पर सेम कलर का ही सीक्वेंस वर्क है, साड़ी के पल्लू और ब्लाउज पर खास हैवी वर्क है जिसे देखकर सबकी निगाहें आपकी तरफ ही होंगी। इस साड़ी को मैरिड और अनमैरिड दोनों ही लड़कियां पहन सकती हैं।
अगर आप सिल्क की साड़ी पहनना चाहती हैं तो समांथा के साड़ी कलेक्शन में आपकी इस ख्वाहिश के मुताबिक भी साड़ियां मौजूद है। समांथा की यह पिंक कलर की प्यारी सी सिल्क की साड़ी को आप शादी से लेकर पूजा तक किसी भी फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप एक्ट्रेस के मेकअप लुक्स से भी टिप्स ले सकती हैं।
अगर आप किसी पार्टी या शादी में बिजलियां गिराना चाहती हैं तो समांथा का यह लुक आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। रेड शेड की इस साड़ी की दुनिया दीवानी है, समांथा जैसे किलर लुक को कैरी करने के लिए आपको साड़ी के साथ ही अपने मेकअप और हेयर स्टाइल पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा।
भारतीय महिलों को बनारसी साड़ी पहनने का एक अलग ही चस्का होता है, सभी महिलों के वॉर्डरोब में एक न एक बनारसी साडी तो होती ही है। ऐसे ही समांथा के साडी कलेक्शन में बनारसी साड़ी होना लाजमी है। एक्ट्रेस के इस लुक से आपको टिप्स जरूर लेनी चाहिए। रेड कलर की इस बनारसी साड़ी में गोल्डन और सिल्वर धागों का काम किया गया है, इस लुक क पूरा करने के लिए आप गोल्ड की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS