Promise Day पर पार्टनर को प्यार के साथ दें विश्वास की सौगात, इन खास वादों से मजबूत हो जाएगा रिश्ता

Promise Day पर पार्टनर को प्यार के साथ दें विश्वास की सौगात, इन खास वादों से मजबूत हो जाएगा रिश्ता
X
Promise Day 2023: प्रॉमिस डे के दिन अपने पार्टनर से करें ये खास वादे, आपका रिश्ता बहुत मजबूत हो जाएगा।

Promise Day 2023 Importance And History: वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। हम इस दिन के नाम से ही समझ सकते हैं कि ये प्यार के हफ्ते में कितना अहम दिन होता है। इस दिन सभी कपल्स एक दूसरे से वादा साथ निभाने का वादा करते हैं। इस दिन में खास बात ये है कि इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ भी मना सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि इस दिन को मनाने के पीछे की वजह क्या है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि प्रॉमिस डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन आप अपने पार्टनर को कौन से खास वादे कर सकते हैं।

जानिए प्रॉमिस डे का इतिहास क्या है?

वैलेंटाइन्स वीक में हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाने के पीछे का यह मकसद होता है कि लोग एक दूसरे से प्रॉमिस करें और उन वादों को निभाएं। इन प्रॉमिसेस को करने से कपल्स में विश्वास बना रहता है और साथ ही उनके बीच प्यार भी बढ़ता है। जब कोई प्यार में होता है तो उसके पार्टनर द्वारा किए गए वादे उसके लिए बहुत मायने रखते हैं। हर वादा ये दिखाता है कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार और लगाव रखते हैं। दरअसल, यह दिन आपके रिश्ते की अहमियत को जाहिर करने का भी दिन है।

प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें ये बेहतरीन वादे

  1. आजकल के समय लोगों का टाइम बहुत महंगा हो गया है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से कुछ प्रॉमिस करना चाहते हैं, तो आप उनसे यह प्रॉमिस कर सकते हैं कि आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएंगे।
  2. आप अपने पार्टनर से एक यह भी वादा कर सकते हैं कि आप उनसे कभी भी झूठ नहीं बोलेंगे। कोई बात नहीं छिपाएंगे आप उनके साथ हर छोटी बात को शेयर करेंगे।
  3. आप अपने पार्टनर से यह भी वादा कर सकते हैं कि आप उन्हें सुनेंगे, समझेंगे और फिर कोई भी फैसला लेंगे। साथ ही अपने हर फैसले में उनकी राय भी लेंगे।
  4. अगर आप अपने पार्टनर से कोई अच्छा वादा करना चाहते हैं तो आप उन्हें उनकी आजादी का वादा कर सकते हैं। कभी-कभी दो लोग जाने अनजाने में एक दूसरे की आजादी छीन लेते हैं। ऐसे में आप उन्हें पर्सनल स्पेस देने का वादा कर सकते हैं।
  5. सबसे अहम वादा ये है कि कोई भी रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, इसलिए पार्टनर से वादा करें कि आप उनके भरोसे को हमेशा बनाए रखेंगे। रिश्ते में धोखा नहीं देंगे।हर कपल को रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए विश्वास को बढ़ाने की जरुरत होती है। इसलिए विश्वास बनाए रखने का वादा करें।

Tags

Next Story