Travel Tips: एडवेंचर ट्रिप की कर रहे हैं तैयारी तो ट्रेवल लिस्ट में शामिल करें ये जरूरी चीजें, यात्रा रहेगी आसान

क्या आपने अपने अगले ट्रेवल डेस्टिनेशन (Travel Destination) को फाइनल कर लिया है? नहीं तो खोजना जारी रखिए। दरअसल, अगर आप एक बार यह तय कर लेते हैं कि आपको किस जगह घूमने जाना है तो आगे का काम अपने आप ही आसान हो जाता है। कहीं घूमने जाने के लिए डेस्टिनेशन फाइनल करने के बाद सबसे अहम काम होता है अपने साथ ले जाने वाली सभी जरूरी चीजें पैक करना। आपके ट्रेवल एसेंशियल (Travel Essentials) में न केवल लगेज और टॉयलेटरी किट (Toiletry Kit) शामिल होती है, बल्कि गैजेट्स से लेकर हेल्थकेयर तक कई तरह के प्रोडक्ट भी इस लिस्ट में आते हैं। तो आपकी यात्रा को थोड़ा आसान बनाने और पैक करने के लिए जरूरी चीजों को याद रखने में हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं।
आपकी ट्रेवल लिस्ट में जोड़ने के लिए आवश्यक चीजें
1. सामान वजनी लिमिट
अगर आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको अपने लगेज के लिए एक तय वजन सीमा को पार नहीं करना होता है। इसलिए कोशिश करें कि उन सभी चीजों को ही पैक करें जो आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं और वजन में ज्यादा भारी नहीं है। वजन नापने के लिए आप बाजारों में मिलने वाले पोर्टेबल वजन मापने वाले प्रोडक्ट को खरीद सकती हैं।
2. दिशा बताने के लिए कम्पास
जी हां, अगर आप ट्रैकिंग या हाइकिंग जैसी एडवेंचर्स यात्रा पर जा रहे हैं तो आपके पास कंपास होना चाहिए। आजकल के मॉडर्न समय में लोग कंपास का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन जब आप ऐसे किसी भी एडवेंचर पर जा रहे हैं तो हो सकता है कि आपके सेल फोन का नेटवर्क हमेशा काम न करे। कम्पास ले जाना स्थानों को खोजने का एक पुराना और अच्छा तरीका है और यह काम आ सकता है।
3. दूरबीन
किसी भी एडवेंचर यात्रा या ट्रेक पर वनस्पतियों और जीवों को देखना सबसे अच्छा आकर्षण होता है। पक्षियों, जानवरों और कीड़ों को उनके नेचुरल हैबिटैट में देखना निश्चित रूप से आपकी यात्रा का बेस्ट पार्ट हो सकता है। इसलिए अपनी यात्रा में एक दूरबीन साथ रखना न बिल्कुल ही ना भूलें।
4. इंटरनेशनल ट्रेवल अडेप्टर
आप जिस जगह ठहरे हैं वहां आपात स्थिति में चार्जिंग की सुविधा ना मिले तो आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपके पास अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए एक इंटरनेशनल ट्रेवल अडेप्टर होना चाहिए जो आपको किसी भी असुविधा में अपने गैजेट को आसानी से चार्ज करने की सुविधा दे सके।
5. पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर
बाजार में कुछ पोर्टेबल प्यूरीफायर विकल्प उपलब्ध हैं जो आपको चलते-फिरते पानी को फिल्टर करते हैं। जैसा कि ट्रैकिंग या हाइकिंग पर आमतौर पर स्वच्छ पेयजल की गारंटी नहीं होती हैं और चलते-फिरते मिनरल वाटर खरीदना भी संभव नहीं है, इसलिए एक पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर उपयोगी साबित हो सकता है।
6. पावर बैंक
हम जानते हैं कि यह यात्रा सूची में जोड़ने के लिए पावर बैंक सामान्य चीजों में से एक है लेकिन यह एक ऐसी चीज भी है जिसे आसानी से भुला दिया जाता है। हमेशा एक हल्का, पूरी तरह चार्ज पोर्टेबल पावर बैंक ले जाएं ताकि आप अपने फोन को चार्ज कर सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS