International Women's Day: अपनी जिंदगी की खास महिलाओं को दें ये गिफ्ट्स, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कराएं स्पेशल फील

International Womens Day: अपनी जिंदगी की खास महिलाओं को दें ये गिफ्ट्स, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कराएं स्पेशल फील
X
International Women's Day: हर साल 8 मार्च को पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाता है। पूरे साल में ये एक दिन उन महिलाओं को समर्पित (Dedicated To Women) है जो आपकी खुशी के लिए किसी भी हद तक जाती हैं।

International Women's Day: हर साल 8 मार्च को पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाता है। पूरे साल में ये एक दिन उन महिलाओं को समर्पित (Dedicated To Women) है जो आपकी खुशी के लिए किसी भी हद तक जाती हैं। यह महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों की स्मृति में एक वैश्विक दिवस है। इसे लैंगिक समानता (Gender Equality) में तेजी लाने के लिए भी मनाया जाता है। हमारे आस-पास की महिलाएं हमें पर्सनल और प्रोफेशनल (Personal and Professional) तरीके से विकसित करके हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका (Important Role) निभाती हैं। ऐसा करने के लिए ज्यादातर उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया जाता है। इसलिए आप साल में एक दिन आपको हिम्मत देने वाली, आपका सहारा बनने वाली महिलाओं को समर्पित कर उनके निरंतर किए गए प्रयासों की सराहना कर सकते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम लेकर आएं हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज (Women Day Gift Ideas), जिन्हें अगर आप अपनी फेवरेट लेडीज (Favorite Ladies) को देंगे तो ये गिफ्ट उनके चेहरे पर वो ही मुस्कान लेकर आएंगे जो वह हर दिन आपके चेहरे पर लाती है...

डिनर/लंच डेट (Dinner/Lunch Date)

इस बात को तो सभी जानते हैं कि समय एक मूल्यवान उपहार है, जिसके लिए आप बेहद जरूरी हैं उसके लिए आपका समय किसी महंगे गिफ्ट से कम नहीं। इसलिए अपनी लाइफ की उस स्पेशल लेडी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए उनके साथ लंच या डिनर डेट प्लान करें। इस स्पेशल डेट में उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपकी जिंदगी में कितना मायने रखती हैं।

स्पा डे (Spa Day)

इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान महिलाओं ने जिस चीज को सबसे ज्यादा मिस किया वो है स्पा। हालांकि अब जबकि इस संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों पर अब थोड़ी छूट मिल गई है, तो आप उनके लिए स्पा अपॉइंटमेंट बुक कर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

फीमेल राइटर की किताब करें गिफ्ट (Books of Female Writer)

किताबे गिफ्ट में देने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन होती हैं। आप अपनी स्पेशल लेडीज को ऐसी किताब गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें प्रेरणा दें और खुद को विकसित करने में उनका सहयोग करें। बहुत सारी फीमेल राइटर हैं जिन्होंने महिलाओं पर ऐसी कहानियां लिखी हैं जो प्रेरणादायक हैं। इस दिन, आगे बढ़ें, और उस किताब की तलाश करें जिसे आप अपने जीवन की विशेष महिला को उपहार में देना चाहते हैं।

पर्सनलाइज्ड पेन (Personalised Pen)

आप किसी भी औसत पेन पर केवल एक व्यक्ति का नाम उकेर इसके साथ एक पर्सनल टच जोड़ सकते हैं। अगर आपकी महिला मित्र, पत्नी, साथी या मां कोई भी लिखने की शौकीन है तो आप उन्हें एक पर्सनलाइज्ड पेन गिफ्ट कर सकते हैं। ये पेन उन्हें सरप्राइज करने के साथ उन्हें और बेहतर लिखने के लिए प्रेरित करने के बेस्ट तरीकों में से एक है।

ज्वेलरी (Jewellery)

महिलाओं का ज्वेलरी के प्रति एक खास लगाव होता है। उनकी सराहना करने के लिए आप उन्हें एक सुंदर नेकलेस या फिर एक पेयर इयरिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह निश्चित रूप से उन्हें याद दिलाएगा कि आप उन प्रयासों के लिए आभारी हैं जो उन्होंने आपको खुश करने के लिए किए हैं।

ईयरफोन (Earphones)

म्यूजिक सुनना एक ऐसी एक्टिविटी है जिसे ज्यादातर सभी लोग पसंद करते हैं। इस प्रकार, उसे एक बढ़िया ईयरफोन उपहार में दें ताकि उन दिनों में भी जब वह उदास महसूस कर रही हो, म्यूजिक की बीट उन्हें अच्छा फील कराए और उनके चेहरे पर खुशी फिर से वापस आ जाए।

Tags

Next Story