International Women's Day 2022: इस महिला दिवस को बनाएं खास, ऐसे करें सेलिब्रेशन प्लान

International Women's Day: महिलाओं का खास दिन (Women Special Day) करीब आ रहा है। हर साल लैंगिक समानता (Gender Equality) का संदेश पूरी दुनिया को देनें के लिए 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के रूप में मनाया जाता है। महिलाओं को समर्पित (Devoted To Women) ये खास दिन को पूरे विश्व में बहुत ही बढ़-चढ़ कर मनाते हैं। इस एक दिन महिलाएं सिर्फ अपने लिए जीती हैं। इस एक दिन महिलाओं को उनके किए गए कामों के लिए सराहा जाता है। अगर आप इस स्पेशल ऑकेजन (Special Occasion) को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने की सोच रहें हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ सुझाव जिन्हें फॉलो करके आप अपने गर्ल गैंग (Girl Gang) के साथ इस खास दिन को एन्जॉय कर सकती हैं।
वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों के साथ करें चिल
यदि आप काम के लिए दूर हैं या कोविड प्रतिबंध के कारण आपकी गर्ल गैंग को एक ही स्थान पर सामने से मिलने की अनुमति नहीं है, तो चिंता न करें हमने आपके लिए एक परफेक्ट सेलिब्रेशन का प्रबंध कर लिया है। दिन के काम को जल्दी से पूरा करें और एक गिलास वाइन लें और ज़ूम पर अपने दोस्तों को डायल करें। एक साथ बिताए दिनों के बारे में गपशप और उन्हें याद करते हुए दिन बिताएं।
अपनी दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जाएं
कोई भी थेरेपी रिटेल थेरेपी से बेहतर काम नहीं करती है। अपनी लड़कियों के साथ एक मजेदार शॉपिंग डेट की योजना बनाएं और शॉपिंग पर जाएं। विंडो शॉपिंग पर जाएं, अपने दोस्त की फैशन डिजाइनर बनें, अपने वॉर्डरोब में बदलाव लाएं, फ्ली मार्केट में मोलभाव करें, ये सारे काम महिलाओं के ऑलटाइम फेवरेट काम है, जिन्हें करने के बाद उनको एक अलग ही खुशी का अनुभव होता है।
घर पर इंटिमेट डिनर करें प्लान
अच्छे से तैयार हो जाएं, अपने और अपनी दोस्तों के लिए मनपसंद खाना बनाएं या फिर मंगाए, ग्लास में वाइन के साथ डाइनिंग टेबल के ओर ढेर सारी गपशप करें और अपनी पुरानी यादों को ताजा करें।
दोस्तों के साथ फीमेल-लीड फिल्म एन्जॉय करें
घर पर मूवी का प्लान बनाएं, तकिए लाएं और मैचिंग पजामा लाएं और सब साथ मिलकर फिल्म देखें। फिल्म देखने के बाद आप एक जबरदस्त पजामा पार्टी भी कर सकती हैं। इस दिन फीमेल-लीड की फिल्में देखें और खुद को मिली आजादी का आनंद उठाएं।
पैंपर करें
हर दिन औरों के लिए जीने वाली महिलाओं को इस खास दिन को सिर्फ अपने लिए जीना चाहिए। काम से एक दिन की छुट्टी लें, स्पा में जाएं, चाहें तो अपने आप को एक शानदार ट्रीट दें या फिर आप चाहें तो पैडीक्योर भी करवा सकती हैं। वह सब कुछ करें जिससे आपको अपने आप में स्पेशल फील हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS