शादी में Cultural Differences बन रहे विवाद की वजह, जानें कैसे सुलझाएं

शादी में Cultural Differences बन रहे विवाद की वजह, जानें कैसे सुलझाएं
X
Cultural Differences: पति-पत्नी के बीच धर्म के कारण बढ़ रही लड़ाइयों को सुलझाने के लिए बेहतरीन उपाय।

Know How To Manage Cultural Differences In Marriage: आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार धर्म-जाति और अमीर-गरीब का फर्क नहीं देखता है। जब आप किसी से सच्चा प्‍यार करते हैं, तो आपको उससे जुड़ी हर चीज सही और अच्‍छी लगने लगती है। आप उस इंसान की जिंदगी के बारे में सब कुछ जानने के लिए बहुत एक्‍साइटेड रहते हैं। हांलाकि, आपकी यह खुशी ज्यादा वक्त तक नहीं रहती है, क्योंकी जब आप शादी के बंधन में बंध जाते हैं, तो कई कपल्‍स को बाद में कल्‍चर डिफरेंस की वजह से कई बार शादी करने के फैसले पर ही पछतावा होने लगता है। ऐसे में अगर आपकी शादी में भी इसी तरह कल्‍चर डिफरेंस की समस्‍या हो रही है, तो आपको कुछ बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप शादी के पहले और बाद में किन बातों को खास ख्याल रखकर या अपने पार्टनर से डिस्‍कस करके अपनी शादी में खुशियां भर (Relationship Tips) सकते हैं।

शादी में कल्‍चर डिफरेंस से इस तरह डील करें

1. एक-दूसरे के धर्म को जानें: आप दोनों को शादी से पहले एक-दूसरे के कल्‍चर को अच्‍छी तरह से जान लेना चाहिए। इस तरह आप आने वाली परेशानियों का थोड़ा बहुत अंदाजा पहले से ही लगा सकेंगे। साथ ही आप दोनों बेहतर तरीके से नए परिवार और उनके रिवाजों को अडॉप्‍ट कर पाएंगे और किसी तरह की कोई गलतफहमी नहीं होगी।

2. प्राथमिकता को पहले से करें डिसाइड: आप दोनों साथ मिलकर अपने लाइफ की प्रायोरिटीज का फैसला पहले से कर सकते हैं। अपनी लाइफ और धर्म को लेकर पहले ही फैसला ले लें। इस शादी में आप दोनों की लाइफ इनवॉल्‍व है, इसलिए एक-दूसरे की भावनाओं और फैसलों की कद्र करना बहुत जरूरी है।

3. समझौता और कॉम्‍युनिकेशन: अगर आप दूसरे धर्म या जाति के किसी इंसान के साथ अपना जीवन बिताने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ समझौते करने ही होंगे। हालांकि, जो बातें आपको अभी से परेशान कर रही हैं, उन पर आप पहले ही खुलकर पार्टनर से बात करें और अपनी भावनाओं को बताएं। इससे आप दोनों का तालमेल बेहतर होगा।

4. पेशेंस और दूसरे के कल्‍चर की करें इज्‍जत: अगर आप अपने पार्टनर को लगातार बदलाव करने के लिए बोलते रहेंगे, तो आपके रिश्ते में कड़वाहट आ जाएगी। इसलिए पेशेंस रखें और अपने पार्टनर के कल्‍चर का सम्मान करें। अगर आप शिकायत करते रहेंगे, तो इसका बुरा असर आपके रिलेशनशिप पर भी पड़ सकता है।

Also Read: रिश्ते में दिखें ये बदलाव तो मिल गया है True Love, जिंदगीभर रहेंगे साथ

Tags

Next Story