Janmashtami 2021 Special Recipe : जन्माष्टमी पर कान्हा को लगाएं इन दो चीजों का भोग, खुश हो जाएंगे भगवान

Janmashtami 2021 : कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) का त्यौहार इस बार 12 अगस्त 2020 को मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण को खुश करने के लिए उनके भक्त कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। यहां कुछ रेसिपी दी गई है। जिन्हें आप घर में बनाकर भगवान को भोग लगा सकते हैं।
धनिया पंजीरी रेसिपी (Dhania Panjiri Prasad Recipe)
सामग्री
1-धनिया- सौ ग्राम थोड़ा मोटा पीसा हुआ
2-घी- 3 टेबल स्पून
3-मखाना-आधा कप
4-चीना -आधा कप पीसी हुई
5-नारियल- आधा कप कसा हुआ
6-काजू- कटे हुए
7-बादाम -बारिक कटे हुए
8-चिरौंजी- आवश्यकतानुसार
विधि
-एक कढ़ाई ले और उसे मीडियम फ्लेम पर गर्म करें।
-इसमें धनिया और घी डालकर अच्छे से भूनें। जब धनिया की खूशबूं आनी शुरु हो जाएं तो बाकी बचा हुआ सामान कढ़ाई में डाल दें। थोड़ी देर चलाने के बाद कढ़ाई को नीचे उतारे लें।
-नीचें उतारने के बाद इसमें पीसी हुई चीनी मिलाएं
-अब आपकी धनिया पंजीरी बनकर पूरी तरह तैयार है, आप इसका भोग लगा सकते हैं।
मखाने की खीर रेसिपी (Makhana kheer Recipe) : मखाने की खीर बनाना बहुत आसान होता है। इस सिंपल रिसिपी से आप इसे आसानी से बना सकते हैं।
सामग्री
मखाना - 250 ग्राम
फूल क्रीम दूध - डेढ़ लीटर
चीनी- स्वादुनसार
ड्राईफ्रूटस- बारिक कटे हुए
-घी- मखाने भूनने के लिए
विधि
एक कढ़ाई में घी डालकर मखानों को अच्छे से भून लें । जब मखाने अच्छे से भून जाएं तो दूध को गाढ़ा होने तक उबालते रहें। इसके बाद उसमें बाकी सभी सामग्री डाल दें। चीनी को आप बाद में भी मिला सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS