किसी गलत इंसान में समय तो नहीं कर रहीं बर्बाद, इन संकेतों से जानिए आपका पार्टनर सही है या नहीं?

Signs That You Are Dating Wrong Person: आजकल डेटिंग ऐप्स के जमाने में लोगों को एक-दूसरे के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होती है। कई लोगों के साथ अक्सर ये देखने को मिलता है कि वह कई महीनों डेट पर जाने के बाद यह जान पाते हैं कि वह जिसे डेट कर रहे हैं, वो उनके लिए सही नहीं है। लेकिन जब तक आपको इस बात का पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है और आप उस इंसान से इमोशनली जुड़ जाते हैं। इसके बाद आप प्यार के बुखार में पार्टनर की छोटी-मोटी कमियों को स्वीकार करना शुरू कर देते हैं। हालांकि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता है, कुछ कमियां हर किसी में होती ही हैं। लेकिन अगर आप डेट पर जाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपको ये समझने में आसानी होगी कि आप कहीं गलत इंसान को तो डेट नहीं कर रहे।
आपके ओपिनियन का सम्मान नहीं करना
अगर आपके पार्टनर आपसे इज़्जत से पेश नहीं आते हैं। या फिर आपकी इच्छा और ओपिनियन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। तो यह जान लीजिए कि आगे चलकर आपको रिश्ता चलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, विचारों में मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन सामनेवाले के विचारों को सुनना और समझना बहुत जरुरी है।
आपको लेकर बेपरवाही दिखाना
जब 2 लोग रिलेशन में होते हैं तो एक-दूसरे की सुरक्षा दोनों की जिम्मेदारी होती है। मान लीजिए कि आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर गई हैं और लौटते समय बारिश हो गई। ऐसे में अगर वह आपको बिना घर तक पहुंचाए वापस लौट गया है तो इसका मतलब है कि वह आपके प्रति लापरवाही दिखा रहा है।
छोटी-छोटी बात पर गुस्सा दिखाना
अगर शुरुआती डेट के बाद ही आपको पता चल रहा है कि आपका पार्टनर काफी गुस्से वाला है तो बेहतर होगा कि आप ऐसे रिश्ते से खुद को बचा लें। क्योंकि ऐसे लोग हिंसक भी हो सकते हैं। गुस्सा सभी को आता है, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना कोई अच्छी बात नहीं होती है।
आपकी सहमति की परवाह न करे
अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपकी बातों को इग्नोर करता रहता है, किसी भी चीज में आपको इन्वॉल्व नहीं करता है। या फिर आपके फैसलों को अनसुना करके खुद ही हर चीज करता है तो आगे चलकर आपके लिए मुश्किल हो सकती है, ऐसे लोग काफी डोमिनेटिंग होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS