Bollywood के इन सितारों ने तय किया रील से रियल तक का सफर, करण जौहर ने निभाई Match Maker की भूमिका

Bollywood के इन सितारों ने तय किया रील से रियल तक का सफर, करण जौहर ने निभाई Match Maker की भूमिका
X
बॉलीवुड के इन सितारों की लव स्टोरी में करण जौहर ने निभाई अहम भूमिका, यहां देखिये पूरी लिस्ट।

Valentine's Day 2023 Special: बॉलीवुड की रील लाइफ हो या रियल दोनों ही जनता के बीच हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लोग फिल्मों में एक्टिंग कर रही जोड़ियों से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि वह उन्हें रियल लाइफ में ही एक साथ देखना चाहते हैं। इस बात का पता इस बात से चलता है कि लोग रियल लाइफ में दो एक्टर्स को साथ में स्पॉट करते हैं तो उनके अफेयर की चर्चाएं आम हो जाती है। लेकिन इस बात का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि फिल्मों साथ दिखी जोड़ियां रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट नहीं करते हैं। हालही में बॉलीवुड के ऐसे बहुत से सितारें हैं जिन्होंने अपने को-एक्टर्स से शादी की है। ऐसे में आज हम आपको उन रील स्टोरीज के बारे में बताएंगे जिनकी रियल लाइफ मैच मेकिंग कारन जोहर की वजह से मुमकिन हो पाई है। करण जौहर बॉलीवुड के परफेक्ट मैचमेकर माने जाते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर जैसे कपल्स की लव स्टोरी में फिल्म निर्माता करण जोहर ने अहम भूमिका निभाई है।

Kiara Advani and Sidharth Malhotra


हालही में बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड कपल्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ऐसा कहा जाता है कि शादी से पहले दोनों अलग हो गए थे लेकिन करण जौहर ने दोनों के रिश्ते को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी।

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor


ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में फैल गईं थीं। कपल की लव स्टोरी और शादी को लेकर सारा क्रेडिट करण जौहर को दिया जाता है।

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan


करण जौहर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी में भी बहुत अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने टेलीविज़न शो कॉफी विद करण में एक्ट्रेस ऐश्वर्या से कहा था कि अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत ही जबरदस्त लगती है।

Vicky Kaushal and Katrina Kaif


करण जौहर के शो कॉफी विद करण ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की भी जोड़ी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जब कैटरीना ने कहा था कि वह विक्की के साथ काम करना चाहती हैं। बाद में ये बात करण ने विक्की को भी बताई थी। इसके बाद कैटरीना और विक्की की डेटिंग की खबरें मीडिया में आने लगीं थी। खैर, अब कपल की शादी को एक साल बीत चुका है।

Tags

Next Story