Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट्स, रिश्ते में आएगी मिठास

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्यौहार इस बार 1 नवंबर 2023 को है। इस दिन हर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए करीब 14 से 15 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में पति सोचते हैं कि अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट दिया जाए, लेकिन वह कंफ्यूज रहते हैं कि क्या गिफ्ट दिया जाए जिससे उनकी पत्नी खुश हो जाए। आइए बताते हैं कि आप अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।
पत्नी के लिए गिफ्ट आइडिया
जरुरत का सामान दें सकते हैं
करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को उनकी की जरूरत का सामान दे सकते हैं। बस आप को यह पता होना चाहिए कि आपकी पत्नी को किस चीज की जरूरत है। इसके बाद जब आप उन्हें उनकी जरूरत का सामान देंगे तो वह बेहद खुश हो जाएंगी।
ज्वेलरी
महिलाओं को ज्वेलरी पहनना का बहुत शोक होता है। करवा चौथ के त्यौहार के मौके पर आप अपनी पत्नी को उनकी पसंदीदा ज्वेलरी गिफ्ट में दे सकते हैं। आप अपनी हिसाब से चांदी, सोने या डायमंड आदि ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं।
ड्रेस
नए कपड़े किसे पसंद नहीं होते हैं। आप अपनी पत्नी को ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। महिला अपने पति के साथ ही शॉपिंग पर जाती रहती हैं। इस वजह से आपको पता ही होगा कि उन्हें किस शॉप के कपड़े पसंद आते हैं। बस आप उस शॉप से उनके लिए कोई अच्छी सी ड्रेस ले आएं और उन्हें गिफ्ट कर दें। इससे वे बेहद खुश हो जाएंगी।
कैंडल लाइट डिनर
करवा चौथ का व्रत खुल जाने के बाद अपनी पत्नी को कैंडल लाइट डिनर के लिए ले जा सकते हैं। कैंडल लाइट डिनर के लिए आप अपनी पत्नी को उनकी फेवरेट जगह पर ले जा सकते हैं। उनकी फेवरेट डिश आर्डर करें, इससे उन्हें काफी खुशी मिलेगी।
Also Read : रख रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो इन बातों का रखें ध्यान, कहीं हो ना जाए ये गलती
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS