Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर गाढ़ी रचेगी आपके हाथों पर लगी मेहंदी, इन बातों का रखें ध्यान

Karwa Chauth Mehndi : अगर हाथों पर चटक सुर्ख रंग की मेहंदी (Mehndi) ना रची हो तो करवा चौथ (Karwa Chauth) का पूरा श्रृंगार अधूरा लगता है। आप भी जरूर चाहेंगी कि इस मौके पर आपके हाथों पर खूब सुंदर मेहंदी रचे। इसके लिए जरूरी है कि मेहंदी का पेस्ट (Karwa Chauth Mehndi) तैयार करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। यहां कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन की ओर से कुछ टिप्स के बारे में बताया जा रहा है। जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।
1-मेहंदी का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले मेहंदी की सूखी पत्तियों के पावडर को कपड़े या छलनी से छान लें। ऐसा करने से सॉफ्ट पावडर मिलता है, जिसका घोल अच्छा बनता है।
2-मेहंदी के पावडर को गर्म पानी में डालकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट में मोगरे का तेल डालें और रात भर के लिए किसी एयर टाइट जार में भरकर रेफ्रिजरेटर में रख दें।
3-आप चाहें तो अगले दिन इस पेस्ट में इमली या सिरका मिला सकती हैं। इससे हाथों में मेहंदी का रंग गाढ़ा और चटक होता है।
4- मेहंदी के पेस्ट में नीबू की कुछ बूंदें और चीनी भी मिला सकती हैं। आप चाहें तो मेहंदी का पेस्ट बनाते समय इसमें कॉफी या चाय का पानी भी मिला सकती हैं, इससे भी चटक मेहंदी रचेगी।
5- मेहंदी को हाथों पर कम से कम 8-10 घंटे लगा रहने दें। फिर आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ते हुए मेहंदी को छुड़ा कर हाथों पर सरसों के तेल की मालिश करें। लेकिन मेहंदी छुड़ाने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल कतई न करें।
यहां बताई गई बातों को ध्यान में रखकर अगर आप मेहंदी का घोल तैयार करें तो इससे यकीनन आपके हाथों की मेहंदी बहुत सुंदर और गाढ़ी रचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS