Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के मौके पर पहनना चाहती हैं लाल रंग के आउटफिट, तो ट्राई करें ये ऑप्शन

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के मौके पर पहनना चाहती हैं लाल रंग के आउटफिट, तो ट्राई करें ये ऑप्शन
X
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के खास मौके पर आप लाल रंग के ऑउटफिट पहनने का सोच रही हैं और कन्फ्यूज हैं कि क्या पहने तो आज कुछ ऑप्शन आपको हम बताने वाले हैं। आइए जानते हैं...

Karwa Chauth 2023: इस साल करवा चौथ 1 नवंबबर 2023 के दिन है यह दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। वह इस दिन अपने पति की लम्बी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। शादीशुदा महिलाएं इस दिन नए-नए कपड़े पहनती हैं और एक सुहागिन के लिए जो भी श्रृंगार होता है, वह करती हैं। इस दिन सुहागनों के लिए लाल रंग बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप भी करवा चौथ के दिन लाल रंग का कोई ऑउटफिट पहनना चाहती हैं तो आइए बताते हैं लाल रंग के नए डिजाइन के ट्रेंडी ऑउटफिट और साथ ही कुछ स्टाइलिंग टिप्स भी

रेड कलर में इन ऑउटफिट ऑप्शन को कर सकती है आप ट्राई

बॉर्डर वर्क वाली रेड साड़ी

अगर आप हैवी कपड़े न पहन कर सिंपल कपड़े पहनना पंसद करती हैं। तो एक सिंपल रेड कलर विद बॉर्डर वर्क वाली साड़ी आप वियर कर सकती हैं। ऐसी साड़ी देखने में बेहद सुन्दर लगती हैं और रेड कलर से इसमें चार चांद लग जाएंगे। इस तरह की साड़ी मार्केट ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की बॉर्डर वर्क वाली साड़ी पर स्लीक बन हेयर स्टाइल विद गजरा काफी अच्छा लगेगा।

शॉर्ट कुर्ती विद कलीदार सलवार

आजकल शॉर्ट कुर्ती का काफी चलन है इसे आप कलीदार सलवार के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने मन पसंद का कपड़ा (फैब्रिक) खरीद कर खुद से डिजाइन करवा कर सिल्वा भी सकती हैं। या फिर ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं। इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप लॉन्ग चैन के साथ मैचिंग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट विद शॉर्ट कुर्ती

अगर आपको हैवी वर्क वाले आउटफिट पंसद हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइनर सूट आपको मार्केट और ऑनलाइन ढूंढ़ने पर मिल जाएगा। ऐसे हेवी ऑउटफिट लुक के साथ आप सिर्फ कानों में हैवी इयररिंग्स पहन सकती है इससे काफी अच्छा लुक आएगा।

Also Read : रेड कलर की आउटफिट में लगना चाहती हैं गॉर्जियस, तो फॉलो करें ये टिप्स

Tags

Next Story