बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी का ब्यूटी सीक्रेट जानकर हैरान हो जाएंगे आप, इस एक चीज को लगाने से चमक जाता है चेहरा

Kiara Advani Beauty Tips : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरशाह' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने एक इंटरवू के दौरान बताया था कि वह नेचुरल ग्लो पाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय घरेलू नुस्खों की मदद लेती है। आइए जानते हैं, उस घरेलू नुस्खे के बारे में जिसका इस्तेमाल करती हैं।
खबरों की मानें तो एक इंटरव्यू में कियारा ने अपने चमकते चेहरे के पीछे टमाटर का पेस्ट है। वह टमाटर के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाती हैं और अपने फैन्स को भी इसकी सलाह देती हैं। इसके साथ ही वह एक हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं।
क्या होते हैं टमाटर पेस्ट को लगाने के फायदे
-अगर टमाटर के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर लगाया जाए तो यह स्कीन के रोम छिद्रों को कम करता है।
-टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाने से काफी हद तक मुंहासे खत्म हो जाते हैं।
- टमाटर और नींबू का रस लगाने से ऑयली स्किन में मदद मिलती है।
-टमाटर का पेस्ट लगाने से सिर्फ 10 दिन में निखार मिलेगा और टमाटर सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर साबित होते हैं।
-टमाटर में एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
- टमाटर के पेस्ट में चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन चमकदार और खूबसूरत दिखने लगती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS