Kids Tips: ज्यादा फोन चलाने की आदत से अकेलेपन का शिकार हो रहे आपके बच्चे, जानें क्या कहता है रिसर्च

Kids Tips: आज छोटे से लेकर बड़ों तक सभी लोगों का लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल चुकी है। लेकिन, ऐसे में छोटे बच्चे सबसे ज्यादा डिप्रेशन और अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं। खासतौर पर छोटे बच्चों में अकेलेपन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। कुछ बच्चों के माता-पिता छोटे बच्चों को जल्दी से फोन इसलिए देते हैं ताकि वह उन्हें परेशान ना करें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज के समय में 90 फीसदी बच्चे अकेलापन महसूस कर रहे हैं।
हाल ही में एक रिसर्च में दावा किया गया है कि करीब 84 फीसदी बच्चे मोबाइल फोन में ही लगे रहते है। इसी वजह से वह अपने परिवार के साथ कम बातचीत करते है। लेकिन, 88 फीसदी बच्चे भविष्य में अपने माता-पिता के साथ ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते हैं। 93 फीसदी बच्चे अपने माता-पिता के साथ रहकर रिश्तों को गहरा बनाना चाहते है।
बच्चे अकेलेपन को दूर करने के लिए चलाते हैं ज्यादा फोन
रिसर्च के अनुसार, बच्चे अकेलेपन से खुद को दूर रखने के लिए मोबाइल चलाते रहते हैं। माता-पिता के नजरअंदाज करने से बचने के लिए बच्चे मोबाइल फोन में ही ज्यादा बिजी रहते हैं। इन सभी चीजों को देखने के बाद निजी कंपनी की ओर से अपील की गई है कि हर साल एक दिन मोबाइल स्विच ऑफ करने का कैंपेन चलाया जाए। इस साल 20 दिसंबर को दिन में एक बार मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने की अपील की गई है।
बच्चे को बचाने के लिए क्या करें
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बच्चों को कभी भी घर पर अकेला नही छोड़ना चाहिए। ऐसा करने पर उन्हें फोन या टीवी देखने की आदत लग सकती है। इसलिए कोशिश करें कि उससे ज्यादा से ज्यादा बात करें।
- उनके साथ घर पर रहकर ज्यादा समय बिताएं या फिर बाहर घुमाने के लिए लेकर जाएं। इससे उनका अकेलापन कम हो जाएगा।
- टीवी और मोबाइल फोन का ज्यादा देखना बच्चों की हेल्थ के लिए सही नहीं है। ध्यान रखें कि बच्चे कम से कम इन चीजों का इस्तेमाल करें।
- बच्चे के साथ बाहर जाए और कोशिश करें बच्चा सबसे बातचीत करें। उसे पार्क में घुमाने के लिए लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें:- Right Posture For Sleeping: सोते समय न करें ये गलतियां, वरना कमर और गर्दन के दर्द से रहेंगे परेशान
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS