Kiss Day पर अपने पार्टनर को भेजें ये स्पेशल Messages, अपने इमोशंस का दिलाएं खूबसूरत एहसास

Kiss Day 2023 Love Wishes, Quotes And Shayari: वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को सभी कपल्स एक-दूसरे को किस करके अपने रिलेशनशिप को मजबूत करते हैं। valentine week में यह सबसे खास और मोस्ट अवेटेड दिनों में से एक होता है। अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए कपल्स इसे बड़े ही खास अंदाज में मानते हैं। ऐसे कई कपल्स भी होते हैं, जो Kiss Day दिन की शुरुआत रोमांटिक संदेश भेजकर करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जो इस दिन अपने पार्टनर से दूर हैं, तो आप अपने पार्टनर को यह बेहतरीन मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर Kiss Day विश कर सकते हैं।
Kiss Day 2023 Love Wishes, Quotes, Shayari and Whatsapp Status
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
Happy Kiss Day
जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आंखें बंद,
तुम्हें miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!
Happy Kiss Day Love
सांसों में बड़ी बेकरारी है …
आंखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाए दिल तो …
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day
हर रोज़ तुझे Pyaar करूं,
हर रोज़ तुझे Yaad करूं,
हर रोज़ तुझे Miss करूं,
और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!
Happy Kiss Day Dear
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss,
क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!
Happy Kiss Day
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS