Easy Lemon Hacks: नींबू का रस ही नहीं बल्कि छिलके भी बड़े काम की चीज, जानें इसके फायदे

Easy Lemon Hacks : नींबू को खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन साथ ही स्किन केयर और हेयर केयर के लिए भी नींबू उपयोगी साबित होता है। यही नहीं, चिलचिलाती गर्मी से डिहाईड्रेटेड शरीर को नींबू पानी के सेवन से राहत मिलती है, वहीं सब्जियों का स्वाद बढ़ाने में आचार भी अहम भूमिका निभा देता है। नींबू की खूबियों की बात करें तो एक और खूबी ये भी है कि नींबू से आप घर की साफ-सफाई बेहतर तरीके से कर सकते हैं। आपको यह सुनकर बेहद अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। क्लीनिंग और बदबू हटाने के लिए नींबू एक अच्छा स्रोत है। तो आइए निम्बू हैक्स के बारे में बताते हैं...
नींबू की सहायता से चमकाएं टाइल्स (Cleaning Hacks)
टाइल्स के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए नींबू का उपयोग कर सकते हैं। नींबू के अंदर एसिड की मात्रा अधिक पाई जाता है, जो क्लीनिंग के लिए सहायक होती है। टाइल्स को नींबू से साफ करने के एक से दो मिनट के बाद ही टाइल्स नई जैसी नजर आएंगी। आइये जानते हैं कि टाइल्स को साफ करने के लिए कैसे करें नींबू का उपयोग...
एक बाउल में पानी लें उसमे 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
इसके बाद इसमें 1 नींबू का रस निचोड़ डाल दें
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं।
इसके बाद इस मिक्स किए पेस्ट को टाइल्स पर लगाकर ब्रश से अच्छे से रगड़ दें।
थोड़ी देर के बाद टाइल्स को पानी से धों दें ।
नींबू से करें किचन से आ रही बदबू को दूर
कई बार किचन से बदबू आने लगती है। इसका कारण खराब खाने, सिंक पाइप में जमी गंदगी हो सकती है। किचन से आ रही बदबू को हटाने के लिए भी नींबू का उपयोग किया जा सकता है।
नींबू को दो टुकड़ों में काटें।
फिर नींबू के रस को एक स्प्रे बोतल में निचोड़ लें।
इसी बोतल में आधा कप पानी और आधा कप सिरका डाल दें ।
इसके बाद बोतल को अच्छे से शेक करें ताकि यह सब आपस में अच्छे से मिक्स हो जाएं।
फिर इस स्प्रे का उपयोग किचन में करें।
नींबू से बने इस स्प्रे की मदद से किचन से आ रही बदबू खत्म हो जाएगी।
नींबू से करें नल व सिंक को साफ
घर के सामान और चीजों की चमक वापस लाने के लिए भी नींबू एक अच्छा हैक है। यदि घर के नल, बर्तन, स्टील की अन्य चीजों की चमक फीकी हो रही है तो निम्बू का उपयोग करना चाहिए। जानिये कैसे...
नल को साफ करने के नींबू के छिलके को नल पर रगड़ दें।
थोड़ी देर रगड़ने के बाद नल को पानी से धों दें या किसी कपड़े से पोंछ दें ।
नींबू की मदद से नल एकदम चमकने लगेगा।
कीड़े-मकौड़ों से बचाव के लिए नींबू का करें इस्तेमाल
विशेषकर बरसात के मौसम में घरों में कीड़े-मकौड़े आने की संभावना बढ़ जाती है। इनसे बीमारियां भी हो सकती हैं। इन कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का स्प्रे बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं। यह एक इंसेक्ट रिमूवर के रूप में काम करेगा। जानिये इस स्प्रे को बनाने की विधि...
एक स्प्रे बोतल में एक बराबर मात्रा में सिरका और पानी को मिला लें
इसके बाद स्प्रे बोतल में एक, दो नींबू के रस को निचोड़ दें।
इस पूरे मिक्सचर को अच्छे से मिक्स कर लें।
इस स्प्रे का उपयोग कीड़ों को मारने के लिए करें।
Also Read : कद्दू के बीज से बनाएं ये हेयर पैक, जड़ों से मजबूत होंगे बाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS