Tips For Eyebrows: पतली आइब्रो से हो गई हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान और बेहतरीन घरेलू नुस्खे

Tips For Eyebrows: पतली आइब्रो से हो गई हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान और बेहतरीन घरेलू नुस्खे
X
Tips For Eyebrows: अब से आप सभी को अपनी आइब्रो (Tips For Eyebrows Thickening) को मोटा करने के लिए मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप कुछ बहुत ही आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

Know How to Make Eyebrows Thick: महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि मेकअप आपके चेहरे की हर कमी को छिपाने में मदद करता है। इन्हीं में से एक समस्या हल्की आइब्रो की भी होती है, कई महिलाओं को अपनी आइब्रो (Eyebrows) के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इस तरह की समस्या के कारण परेशान हैं, तो आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर के धीरे-धीरे आइब्रो को घना बना सकती हैं। चेहरे पर घनी आइब्रो देखने में ज्यादा अच्छी लगती हैं, तो चलिए घरेलू नुस्खों (Skin Care Tips) के बारे में जानते हैं।

घनी आइब्रो के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल:-

ऑयल मसाज करें ट्राई (Oil massage)

अगर आप अपनी आइब्रोज को घना बनाना चाहती हैं, तो आप ऑयल मसाज का सहारा ले सकती हैं। इसके लिए आपको रोजाना रात को सोने से पहले अपनी आइब्रोज पर ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए। इससे आपकी आइब्रोज की हेयर ग्रोथ काफी बढ़ जायेगी। इसके साथ ही, आप जैतून के तेल में बादाम का तेल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूज कर सकती हैं एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel)

आप अपनी आइब्रोज को घना बनाने के लिए बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल से आइब्रोज की कुछ देर के लिए मसाज कर सकती हैं। इसके आधे घंटे के बाद फेस को सादे पानी से धो लें।

कच्चे दूध का करें इस्तेमाल (Milk)

कच्चा दूध स्किन के लिए अच्छा होता है, बल्कि इससे आप अपनी आइब्रोज को भी थिक बना सकती हैं। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको एक बाउल में थोड़ा सा कच्चा दूध लेकर, इसमें कॉटन को डूबना है। इसके बाद आपको कॉटन को आइब्रोज पर लगाकर कुछ देर तक हल्के हाथों से रबिंग करना है। इसके बीस मिनट बाद आप फेस वॉश कर सकती हैं।

पेट्रोलियम जेली भी मददगार (Petroleum jelly)

आइब्रोज को घना बनाने के लिए पेट्रोलियम जेली भी बहुत बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए आपको रोजाना रात को सोने से पहले थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली को आइब्रोज पर लगाकर कुछ देर मसाज करनी चाहिए। इसके बाद किसी साफ कपड़े से आइब्रोज को पोंछ लें। पेट्रोलियम जेली में मौजूद एक्सीलेंट हाइड्रेटिंग एजेंट आइब्रोज की ग्रोथ को बेहतर बनाएंगे।

Also Read: Beauty Tips: आइब्रो में दिख रहे सफेद बाल तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पा सकेंगे नेचुरल ब्लैक कलर

Tags

Next Story